Rohtak Letest News In Hindi वैश्य शिक्षण संस्था हाईकोर्ट मे 5 केसो की सुनवाई 31 मार्च से

0
446
Rohtak Letest News In Hindi

Rohtak Letest News In Hindi

मतदाता सूची पर फैसला 27 अप्रैल मे आएगा
संजीव कौशिक, रोहतक
वैश्य शिक्षण संस्था मे जिला रजिस्ट्रार की ओर से चुनाव पर रोक लगने क़े बाद हाईकोर्ट मे भी फैसला नही हो पाया। कल पंजाब एवं हरियाणा मतदाता सूची पर ड़बल बेंच की ओर से सुनवाई की जानी थी लेकिन इस मामले मे कोर्ट की ओर से 27अप्रैल की ओर से तारीख तय कर दीं है।

Rohtak Letest News In Hindi

वही प्रशासक को लेकर आरओ को चुनाव करवाने क़े आदेश देने व व अन्य 5 केसो की 31 तारीख लगाई गई है। इस मामले मे पूर्व प्रधान विकास गोयल का कहना है की न्य़ाय मिलने मे देरी हो रही है। जब ही ही सुनवाई पर जाते है तो एक नई याचिका जुड़ जाती है।

इसकी वजह से सरकार को नई तारीख लेने का मौका मिल जाता है। हाईकोर्ट मे अजय गुप्ता ओर नितिन बंसल क़े बाद एक नई याचिका विनय आर्य की ओर से भी लगा दीं गई है। कोई भी नई याचिका लगती है तो केस मे सुनवाई मे देरी होना लाजिमी है ।

Rohtak Letest News In Hindi

Also Read : Lic Ipo Update सेबी की मंजूरी के बाद फिर नए सिरे से जमा किए दस्तावेज