Vaishya Educational Institution Election वैश्य शिक्षण संस्था के चुनाव अधिकारी ने जारी की मतदाता सूची

0
410
Vaishya Educational Institution Election
Elections on August 22 after Withdrawal of Nominations

Vaishya Educational Institution Election वैश्य शिक्षण संस्था के चुनाव अधिकारी ने जारी की मतदाता सूची

  • नामाकंन आज से, 16717 सदस्य चुनेंगे नई कार्यकारिणी
  • दो चुनाव अधिकारी होने से सदस्यो मे बनी भ्रम की स्तिथि

संजीव कौशिक , रोहतक :

Vaishya Educational Institution Election : वैश्य शिक्षण संस्था को लेकर एक ओर दो चुनाव अधिकारियो की नियुक्ति क़ा विवाद जस क़ा तस बना हुआ है । वही दूसरी ओर चुनाव अधिकारी कम एसडीएम ने चुनावी प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए मतदाता सूची जा कर दीं अपने कार्यलय मे मतदाता की 15 आपत्तियों क़ा समाधान करते हुए अदालत मे विचाराधीश विवादित 346 वोट काट कर 16717 सदस्यो की सूची जारी कर दीं गई है यही सदस्य नई कार्यकारिणी के चुनाव मे अपने मत क़ा प्रयोग कर पाऐगे नामाकंन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है।

चुनाव को लेकर कुछ दिनो से माहौल गर्म

वैश्य शिक्षण संस्था चुनाव को लेकर कुछ दिनो से माहौल गर्म है। संस्था के सदस्य एसडीएम के पहले से चुनाव अधिकारी होने के बावजूद प्रशासक की ओर से दूसरा चुनाव अधिकारी नियुक्ति करने से आहत है। यही चुनाव के लेकर भी इस नियुक्ति ने भ्रम की स्तिथि पैदा कर दीं है (Vaishya Educational Institution Election) दो चुनाव अधिकारियो मे एक को चुनाव प्रक्रिया के तहत मंगलवार से नामांकन पत्र दाखिल किए जाने है जबकि दूसरे अधिकारी क़ा चुनावी शेडयूल जारी होने क़ा इंतजार है ऐसे मे संस्था सदस्य किस चुनाव अधिकारी को सही माने ओर किस शेडयूल के तहत नामांकन करे, यह सभी को परेशान कर रहा है।

346 वोटो के निकलने के बाद 16717 वोटर शेष

इधर सोमवार को दिन भर आपने कार्यालय मे घंटो माथापच्ची के बाद एसडीएम ने मतदाता सूची पर आई 15 आपत्तियों क़ा निपटारा किया। इसमे सबसे बड़ा मुद्दा नए जोड़े गए वोट रहे यह मुद्दा हाइकोर्ट मे भी विचाराधीन है इसके चलते इन विवादित वोटो को मतदाता सूची से अलग कर दिया गया है। इन 346 वोटो के निकलने के बाद 16717 वोटर शेष रहे है यही आपनी नई कार्यकारिणी क़ा चुनाव करेंगे।

आज डी आर के पास सुनवाई

इसके अलावा जिला रजिस्ट्रार के पास एक आजीवन सदस्य प्रवीण जिंदल ने एक याचिका दाखिल की है। इस पर आज सवा तीन बजे व्यक्तिगत सुनवाई होनी है । इस याचिका मे धारा 30 व 40 के तहत डी आर के पास आपति दर्ज करवाई गई है ।

Also Read : नगर निगम ने 6 प्रतिष्ठानों पर की कार्रवाई, 3 प्रतिष्ठानों को किया सील