Vaishali Superfast Express: ट्रेन की एसी बोगी में दिव्यांग से ट्रेन मैनेजर ने किया दुर्व्यवहार

0
68
Vaishali Superfast Express ट्रेन की एसी बोगी में दिव्यांग से ट्रेन मैनेजर ने किया दुर्व्यवहार
Vaishali Superfast Express : ट्रेन की एसी बोगी में दिव्यांग से ट्रेन मैनेजर ने किया दुर्व्यवहार

Train Manager Misbehaved With Disabled Person, (आज समाज), नई दिल्ली: वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की एसी बोगी में ट्रेन मैनेजर द्वारा एक दिव्यांग यात्री के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। ट्रेन बिहार के सहरसा से नई दिल्ली जा रही थी और घटना आज सुबह समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर सात पर खड़ी ट्रेन में हुई। किसी ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया और लोग ट्रेन मैनेजर पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

डीएम ने दिए जांच के आदेश

डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने वीडियो वायरल होने के बाद जांच का आदेश जारी किया है। उन्होंने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इसमें सहायक परिचालन पदाधिकारी के अलावा सहायक वाणिज्य पदाधिकारी व सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त को सदस्य बनाया है।

ऐसे हुई घटना

बताया गया है कि समस्तीपुर स्टेशन पर जब वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस आकर रुकी तो उस पर एसी बोगी में एक दिव्यांग व्यक्ति चढ़ गया। वह गेट के पास ही खड़ा था। उसके पास पर्याप्त रिजर्वेशन नहीं था। इसी दौरान ट्रेन की बोगी में आए ट्रेन मैनेजर गार्ड की उस पर नजर पड़ी और उसने उसे टिकट के बारे में पूछा।

जब उसने बताया कि रिजर्वेशन नहीं है और वह दिव्यांग है इसलिए ट्रेन में सवार हो गया है। अब जब वह उतर जाएगा तो ट्रेन छूट जाएगी। इसी बात पर ट्रेन का मैजेनर उसके साथ दुर्व्यवहार करने लगा। आरोप यह भी है कि मैनेजर ने उसके साथ धक्का-मुक्की भी की। उसे ट्रेन की बोगी से नीचे उतरने का भी प्रयास किया।