Vaishakh Month 2025 Begins, आज समाज डिजिटल: आज से वैशाख माह शुरू हो गया। हिंदू नववर्ष का यह दूसरा महीना है। ज्योतिष के अनुसार वैशाख माह भगवान विष्णु को प्रिय है और मान्यता है कि इस महीने में जो व्यक्ति सुबह स्नान करके भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करता है उस पर श्री हरि की कृपा होती है। साथ ही वैशाख के महीने में तुलसी की पूजा की जाए तो इससे घर की आर्थिक स्थित मजबूत होती है और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है।

तुलसी का पौधा होने से घर में आती है सकरात्मकता

सनातन धर्म (हिंदू धर्म) में वैसे भी तुलसी का पौधा बेहद पवित्र और पूजनीय माना जाता है। हिंदुओं के हर घर में यह जरूर लगाया जाता है। इसके घर में होने से सुख-समृद्धि के साथ ही सकारात्मकता आती है। गुरुवार का दिन माता लक्ष्मी व भगवान विष्णु को समर्पित होता है। ऐसे में वैशाख माह में हर गुरुवार के दिन देवी लक्ष्मी व भगवान विष्णु की विशेष पूजा करने से भक्तों को विशेष लाभ प्राप्त होता है।

गुरुवार को तुलसी की पूजा करते हुए जरूर करें ये काम

सप्ताह में प्रत्येक गुरुवार को तुलसी की पूजा करते वक्त एक बर्तन में 7 हल्दी की गांठ लें। इसके अलावा गुड़ का एक टुकड़ा लें और सात चने की दाल के दानें इसमें डालें। फिर उसे तुलसी के पास रख दें। मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से भक्तों की सारी मनोकामना पूर्ण होती हैं।

तुलसी के पत्ते, तुलसी के पास आटे के दीये का महत्व

स्कंद पुराण में बताया गया है कि वैशाख के महीने में तुलसी के पांच पत्ते लेकर पीपल के पेड़ की पांच दफा परिक्रमा करें। इससे व्यक्ति को बैकुंठ लोक मिलता है। साथ ही उसके जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं। इसके अलावा घर में धन-दौलत में इजाफा होता है। वैशाख माह में प्रत्येक गुरुवार को शाम के समय यदि तुलसी के पास आटे का दीया जलाएं और उसमें घी की बाती रखें, तो इससे माता तुलसी प्रसन्न होती हैं।

13 मई को होगा वैशाख का समापन

हिंदू नववर्ष के दूसरा महीने यानी वैशाख का समापन 13 मई 2025 को होगा। स्कंदपुराण में वैशाख माह को सभी महीनों में उत्तम माना गया है। शास्त्रों में भी वैशाख मास का विशेष महत्व दर्शाया गया है।

यह भी पढ़ें : Mohini Ekadashi of Vikram Samvat 2080 Vaishakh Shukla Paksha : सनातन धर्म के प्रचार के लिए भक्तों से मिलने हरिद्वार और ऋषिकेश से संत पधारे पानीपत