रोहतक : वैश्य पब्लिक स्कूल रोहतक का कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

0
596
students
students

संजीव कुमार, रोहतक :
आज उ.इ.र.ए  द्वारा जारी किए गए कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम में अंकुश ने 94.4% अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर मोक्ष तथा नेहा ने 94.2% अंक तथा तृतीय स्थान पर साक्षी ने 93.8% अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। कक्षा 10वीं में विद्यालय के 13  विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक तथा 11 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या महोदया सुषमा सुहाग ने विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर उन्हें बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय की उप प्राचार्या महोदय तथा अन्य स्टाफ सदस्यगण भी मौजूद रहे, उन्होंने भी विद्यार्थियों को बधाई देकर उन्हें प्रोत्साहित किया। वैश्य संस्था के पदाधिकारीगण ने भी विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई दी तथा उन्हें जीवन में इसी प्रकार आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।