Vaish Public School News वैश्य पब्लिक स्कूल की टीम ने फहराया जीत का परचम

0
1307
Vaish Public School News

Vaish Public School News

संजीव कौशिक, रोहतक:

13वीं जिला स्तरीय जम्प रोप प्रतियोगिता जो की दुहन पब्लिक स्कूल, जसिया – रोहतक में आयोजित की गयी। जिसमे जिले के 16 स्कूल के लगभग 500 खिलाडियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।

ओवरआल द्वितीय स्थान पर रही टीम Vaish Public School News

इसमें वैश्य पब्लिक स्कूल आल ओवर द्वितीय स्थान पर रहा। जिसमे 5 खिलाड़ियों (खुशी, ख्याति, कीर्ति, मनीषा, हन्नी ) ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया, 11 खिलाड़ियों (साक्षी, हिमानी, अंशिका, खुशी, सिया, भाविका, इशिता, दिशा, मुस्कान, ध्रुव, बृंदा ) ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया तथा 8 खिलाड़ियों (मायरा, अक्षिता, तन्नू, नंदनी, पूर्णिमा, वैष्णवी, जय, पायल ) ने कांस्य पदक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया।

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर सुश्री सुषमा सुहाग- प्राचार्या (वैश्य पब्लिक स्कूल) माननीय विकास गोयल जी -प्रधान (वैश्य एजुकेशन सोसाइटी) ने खिलाड़ियों व् कोच श्रीमती सीमा कुमारी को जीत की बधाई दी तथा खिलाडियों के अच्छे भविष्य की कामना की।

Also Read : Share Market News Update शेयर बाजार मामूली बढ़त में, सेंसेक्स 115 पॉइंट ऊपर 57920 पर कर रहा कारोबार