संजीव कौशिक, रोहतक:

वैश्य महिला महाविद्यालय में प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन संगीत विभाग की सदस्य डॉ. अंजना बंसल , मि.भूपेन्द्र, श्रीमती ज्योति चौहान तथा साहित्यिक समिति के सदस्य डाॅ सुरेश मलिक ,डॉ प्रतिविंध्या व मिस झंकार द्वारा करवाया गया।कार्यक्रम का आरम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रश्मि गुप्ता ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। प्राचार्या ने छात्राओं को संबोधित किया व उन्हे अपने अन्दर छुपी प्रतिभा को पहचाने व निखारने के लिए प्रेरित किया ।

इस अवसर पर महाविद्यालय का स्टाफ रहा उपस्थित

इस कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया – जिसमें भक्ति संगीत,भजन, क्लासिकल डांस , हरियाणवी डांस ,ग्रुप डांस, सोलो डांस आदि रहे । नृत्य व संगीत के लिए निर्णायक मण्डल की भूमिका डॉ सुरजीत निम्मा, डाॅ श्वेता गुप्ता व श्रीमती ज्योति चौहान तथा कविता व भाषण के लिए मिस झंकार व डॉ अनु मलिक ने निभाई ।इस अवसर पर महाविद्यालय का स्टाफ भी उपस्थित रहा ।

Connect With Us: Twitter Facebook