जरुरतमंद लोगों की सहायता के लिए समाज के संपन्न लोग आगे आएं : शम्मी बंसल

0
195
Vaish Bhawan Charitable Trust
Vaish Bhawan Charitable Trust

प्रवीण वालिया, करनाल :
वैश्य भवन चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान एवं लिबर्टी ग्रुप के एम.डी शम्मी बंसल ने कहा है कि समाज के जरूरतमंद लोगों की सेवा करने के लिए समाज के संपन्न लोगों को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाएं सेवा के काम में अनुकरणीय भूमिका निभा रही हैं।

रोटरी क्लब ने दी दिव्यांग जनों को व्हील चेयर

वह रोटरी क्लब करनाल द्वारा सैक्टर 8 स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित जनों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर एक जरूरतमंद विकलांग दम्पत्ति बाबूराम एवं कांता देवी को व्हील चेयर भेंट की गई।

समारोह के मुख्य अतिथि वैश्य भवन चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान एवं लिबर्टी ग्रुप के एम.डी शम्मी बंसल ने रोटरी क्लब के प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर डा.पी.के जैन ने रोटरी क्लब के सेवा कायों की जानकारी दी। विकलांग दम्पत्ति के परिजनो ने क्लब का धन्यवाद किया। डॉ. अरुण कुमार एवं डॉ. सुषमा सूद का इस प्रकल्प में मुख्य सहयोग रहा।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में सर्वश्री देशराज गुप्ता, बृज गर्ग, राजेश गोयल, भूषण गोयल, रत्न लाल बंसल, पंकजमणि गोयल, दीपक गुप्ता, प्रवीण बंसल, विनोद गुप्ता, रवीन्द्र अग्रवाल,डॉ. अनूप जैन, डॉ. डीडी शर्मा,डॉ. पीके जैन,डॉ. विक्रम मित्तल, आशीष शर्मा, कुल भूषण जैन, जगदीश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, ऊषा शर्मा, मिनाक्षी जैन आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : अवैध खनन करने वालों के खिलाफ तत्काल करवाएं एफआईआर : उपायुक्त अनीश यादव

यह भी पढ़ें :हर्ष फायरिंग है अपराध इससे बचें, अन्यथा होगी कार्रवाई : एसपी

यह भी पढ़ें : इंद्री में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के मुखिया राजकुमार सैनी के बिगड़े बोल

Connect With Us: Twitter Facebook