आज समाज डिजिटल, Rohtak News :

वैद्य केसर दास सेवा समिति की तरफ से हेल्थ चेकअप कैंप और 49 वां कोविड-19 वैक्सीनेशन का आयोजन सावन बैंकट हाल के सामने वैद्य केसर दास लैब में किया गया।

यह भी पढ़ें : गृहमंत्री ने ओमैक्स सिटी में पुलिस चौकी खोलने के दिए आदेश

हेल्थ चेकअप कैंप में 64 लोगो का टेस्ट तथा आयुर्वेदिक दवाएं मुफ्त

Vaidya Kesardas Seva Samiti

समिति के संचालक राजेश सिंधवानी ने बताया कि आज हेल्थ चेकअप कैंप में 64 लोगो का टेस्ट डाक्टर सिधार्थ व अमित गोयल द्वारा किया गया तथा आयुर्वेदिक दवाइयां मुफत दी गई और इसके साथ-साथ कोविशीलड एवम कोवेक्सिन की पहली व दूसरी डोज एवम 12 $ एवम 15 $ एवम बूस्टर डोज, ए एन एम राजकुमारी, द्वारा लगाई 30 लोगो को लगाई गई।

इस अवसर पर ये रहे मौजूद

इस अवसर पर विनोद जुनेजा, संजीव सचदेवा. आकाश सिंधवानी, वीरेंद्र नेहरा, कुणाल जुनेजा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज में शहीद भगत सिंह पर हुआ विस्तार व्याख्यान

यह भी पढ़ें : जेपी नड्डा ने शहीद सुखदेव थापर की जन्मस्थली पहुंचकर किया नमन

यह भी पढ़ें : सांपला के खिलाड़ियों ने गोवा में लहराया परचम, एक साथ जीते चार पदक

Connect With Us : Twitter Facebook