कैथल (मनोज वर्मा)। रेड क्रॉस सोसाइटी के काउंसलर एवं राजकीय प्राथमिक पाठशाला तारांवाली में कार्यरत शिक्षक गुरदीप सिंह ने शुक्रवार को हल्का गुहला के गांव उरलाना में आयोजित टीकाकरण शिविर में स्वयं वैक्सीन लगवाकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया। गुरदीप सिंह ने कहा कि हम वैक्सीन द्वारा ही तीसरी लहर से लड़ सकते हैं। इसलिए हम सबको टीकाकरण करवाना चाहिए। जेआरसी सुदामा उरलाना ने भी लोगो को बताया कि दूसरी लहर खत्म हो गई ,फिर भी हमे सतर्क रहने की जरूरत है । हमे रोजमर्रा के काम करते समय कोविड नियमों का पालन करना चाहिए। इस दौरान यदि आपको खांसी ,बुखार के लक्षण व सांस लेने में दिक्कत हो रही हो तो ,तुरंत आपको अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवानी चाहिए । एएनएम गुरप्रीत कौर, मनजीत कौर,इकवाल सिंह, प्रधानचार्य विनोद कुमार,शिक्षक कृष्ण कुमार,जसवीर सिंह, देशराज ,दलेर सिंह, मंजीत कौर,कुलजीत कौर ,रुपिंदर कौर और आशावर्कर कमलेश रानी,सरपंच शरणजीत राम आदि इस अवसर पर मौजूद रहे ।