नई दिल्ली। भारत मेंतमाम पाबंदियों और राज्यों में जरूरत के हिसाब से लगे लॉकडाउन का असर दिखने लगा है जिससे भारत मेंसेकेंड वेव कोरोन मेंअब कमी देखने को मिल रही है। प्रतिदिन मिलने वाले नए कोरोना के मामलों में भी भारी कमी है। अप्रैल मई माह में यह संख्या चार लाख के पार चली गई थी। अब यह लगभग डेढ़लाख के आस-पास आ गई है। इस बीच भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि अमेरिका अपने कच्चे माल के निर्यात से रोक हटा रहा है और अमेरिका वैक्सीन का भी आवंटन करेगा जिससे भारत को भी बड़ी संख्या में वैक्सीन मिल सकेगी। भारत के राजदूत तरनजीत संधू ने गुरुवार को बताया कि भारत अमेरिका के वैश्र्विक आवंटन प्लान का बड़ा हिस्सा होगा। बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कोरोना वैक्सीन की 2.5 करोड़ वैक्सीन डोज का वैश्विक आवंटन प्लान बनाया है। वहीं अमेरिका के कच्चे माल पर लगी रोक हटा लेने से वैक्सीन निमार्ताओं को आसानी से कच्चा माल मिल सकेगा। अमेरिका के इस कदम के बाद वैक्सीन सप्लाई सुगम हो जाएगी। तरनजीत संधू ने बताया है कि अमेरिका के वैश्र्विक आवंटन प्लान से भारत को फायदा होगा। अमेरिका के इस निर्णय से भारत को जल्द ही बड़ी संख्या में वैक्सीन मिल सकेगी। अमेरिका भारत के साथ अन्य कमजोर देशों की जरूरत को पूरा करने के लिए वैश्विक स्तर पर 2.5 करोड़ वैक्सीन डोज की पहली किश्त बांटेगा।