मोबाइल ड्राइव के तीसरे दिन कवर किए बाजार टीकाकरण

0
358

अम्बाला। यूपीएचसी छबियाना की टीम ने मोबाइल वैक्सीनेशन ड्राइव के तीसरे दिन कैंट के बाजारों में लोगों का टीकाकरण किया। इस दौरान सदर बाजार, रामबाग रोड, अनाज मंडी में 450 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। सिर्फ तीन साथियों के स्टाफ के साथ यह मोबाइल वैक्सीनेशन ड्राइव चल रही है। कड़ी धूप की परवाह किए बिना लोगों को संकट से दूर करने के लिए डॉ. योगिता शर्मा अपनी टीम के साथ मुस्तैदी से डटी हुई हैं।
कैंट स्थित रामबाग रोड स्थित दुकानदारों, रेहड़ी-फड़ी वालों को जागरूक किया गया। यूपीएचसी छबियाना की इंचार्ज डॉ. योगिता और उनकी टीम ने बताया कि लगातार तीसरे दिन लोगों को जागरूक करके टीकाकरण किया जा रहा है ताकि तीसरी लहर से लोगों की जिंदगी बचाई जा सके।
धूप और तेजी गर्मी में टीम ने बिना किसी परवाह के वैक्सीनेशन ड्राइव को सफल बनाया। इस दौरान उनके साथ स्टाफ नर्स मनदीप कौर, आशा वर्कर रीना ने सहयोग किया।
उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य है कि जिले के हर व्यक्ति का टीकाकरण किया जाए ताकि सभी को महामारी से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि गर्मी और धूप के बावजूद टीम का हौसला बुंलद रहा और इसमें स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किया।