आज समाज डिजिटल, फरीदाबाद:
Vaccination Start For Child: पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एवं हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रयासों से हरियाणा में कोरोना से बचाव हेतु बच्चों की सुरक्षा की शुरूआत हुई, जिसके तहत आज 15 से 18 वर्ष की आयु के सभी बच्चों का टीकाकरण आरंभ हुआ।
इसी कड़ी में आज बडखल विधानसभा क्षेत्र स्थित बीके अस्पताल में स्थानीय विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा की उपस्थिति में एसजीएम नगर 22 फुट के निवासी धीरज सिंह नामक बच्चे ने पहली डोज लगवाई गई।
Read Also: 9 Covid Positive in Hisar: हिसार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 22
समय पर बच्चों का टीकाकरण करवाएं Vaccination Start For Child
इस मौके पर विधायक सीमा त्रिखा ने सभी सभी परिवारों से निवेदन किया कि बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य व देश को सशक्त करने के लिए अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं तथा सभी तय सीमा अनुसार अपने बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएं। आज से देश और प्रदेश में बच्चों की सुरक्षा की शुरूआत हो चुकी है।
Read Also: Rakesh Tikait Big Statement अब दूध के मुद्दे पर राकेश टिकैत और सरकार आमने-सामने
घातक बीमारी से रहें सावधान Vaccination Start For Child
टीकाकरण के लिए एक जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया था। कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के साथ ही बच्चे सीधे टीका केंद्र जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और उन्हें तुरंत टीका भी लगाया जाएगा। इसके अलावा 18 वर्ष से अधिक की आयु के लोगों का पूर्व की भांति टीकाकरण चल रहा है। उन्होंने सभी से कोरोना से बचाव हेतु अपना टीकाकरण अवश्य करवाने का आग्रह किया ताकि देश को इस घातक बीमारी से जल्द से जल्द निजात मिल सके।
Also Read: करनाल में शादी के पांच दिन बाद दुल्हन ने लगाया फंदा
यह रहे मौजूद Vaccination Start For Child
इस मौके पर डॉक्टर्स की टीम जिसमें सीएमओ डॉ विनय गुप्ता, पीएमओ डा. सविता यादव, डिप्टी सीएमओ डॉ.गजराज, डीआईओ डॉ. मानसिंह, एसएमओ डा. हेमंत अग्रवाल, डिप्टी एसएमओ डॉ. विकास शर्मा, एसएमओ डॉ. हीना चुघ व एमओ डॉ. रामनिवास समेत तमाम स्वास्थ्य कर्मी और भाजपा परिवार के सदस्य मौजूद रहे, जिनका विधायक सीमा त्रिखा ने सभी का दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया।
Read Also : गौड़ ब्राह्मण सेंट्रल स्कूल में वार्षिक महोत्सव Annual Festival
Read Also :Honor on Retirement: सरला शर्मा की सेवानिवृत्ति पर सम्मान से विदाई
Read Also : Human Rights Day Messages 2021