Vaccination speed increased four times after PM Modi got vaccinated: पीएम मोदी के वैक्सीन लगवाने के बाद चार गुना बढ़ी टीकाकरण की रफ्तार

0
338

नई दिल्ली। एक ओर जहां फिर से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होनेलगा है। देश में कोरोना की दूसरी लहर देखने को मिल रही है। कई राज्यों जैसे महाराष्ट्र, तमितननाडू आदि राज्यों में फिर से लॉकडाउन की स्थिति बन रही है। इस बीच दूसरे चरण की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेस्वयं टीका लगवाकर की। उन्होंने दिल्ली के एम्स जाकर कोवैक्सीन का टीका लगवाया था जिसके बाद से देश में टीकाकरण को लेकर लोगों अधिक विश्वास पैदा हुआ है। अब देश में टीकाकारण की रफ्तार चार गुनी हो गई है। देश में प्रति 100 लोगों पर कोरोना टीके की खुराक की संख्या 0.41 से 1.56 पर पहुंच गई है। ब्लूमबर्ग और जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की ओर से इकट्ठा किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में अब तक लगभग 21 मिलियन यानी दो करोड़खुराक दी जा चुकी है। शनिवार को सरकार की ओर से जारी आंकड़ों केअनुसार एक दिन में 15 लाख से अधिक लोगों को टीके की खुराक दी गई। गौरतलब है कि एक मार्च को वैक्सीनेशन के दूसरे चरण का आरंभ किया गया है। कुछ टीकाकरण सेंटरों और अस्पताल में लाइन लगी हुई भी नजर आई थी।