Vaccination Of Children And Pregnant Women : बच्चों और गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए बड़े प्रयास किए जाएं: डिप्टी कमिश्नर एनपीएस रंधावा

0
183
महिला एवं बाल विकास विभाग
महिला एवं बाल विकास विभाग
  •  बच्चों के टीकाकरण की कमी को पूरा करने के लिए सघन मिशन इन्द्रधनुष-5.0 शुरू होगा
  • 7 अगस्त 2023 से जिले में विशेष टीकाकरण शिविर आयोजित किये जायेंगे

Aaj Samaj (आज समाज), Vaccination Of Children And Pregnant Women, जगदीश शहीद भगत सिंह नगर
जिले में पांच वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण में आ रही कमी को पूरा करने तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने हेतु 7 अगस्त 2023 से सघन मिशन इन्द्रधनुष पंजाब सरकार.-5.0 शुरू की जाएगी.

इस संबंध में डिप्टी कमिश्नर नवजोत पाल सिंह रंधावा की अध्यक्षता में मिशन इंद्रधनुष-5.0 के तहत जिला टास्क फोर्स की बैठक जिला प्रशासनिक परिसर शहीद भगत सिंह नगर में हुई, जिसमें इस अभियान से संबंधित सभी प्रबंधों और तैयारियों पर चर्चा की गई। समीक्षा की गई.

इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर नवजोत पाल सिंह रंधावा ने बताया कि जिले में पांच साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं के शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 तीन चरणों में चलाया जाएगा। पहला चरण 7 अगस्त 2023 से शुरू होगा. इस मिशन का मुख्य उद्देश्य बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का सम्पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करना है ताकि बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का सम्पूर्ण टीकाकरण करके शिशु एवं मातृ मृत्यु दर को कम किया जा सके। दूसरा चरण 11 सितंबर से आयोजित किया जाएगा जो 16 सितंबर 2023 तक जारी रहेगा। तीसरा राउंड अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में 9 अक्टूबर 2023 से 14 अक्टूबर 2023 तक चलेगा।

अभियान के दौरान ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये

नवजोत पाल सिंह रंधावा ने जिला टास्क फोर्स की बैठक में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आईसीडीएस, पंचायत विभाग और भारतीय चिकित्सा परिषद सहित विभिन्न सहयोगी विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि इसे बनाने में सभी सहयोगी विभागों की भूमिका महत्वपूर्ण है। अभियान सफल हो. इसलिए जिला स्वास्थ्य विभाग, शहीद भगत सिंह नगर के साथ हर पहलू में समन्वय किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि इस अभियान के दौरान ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये तथा आमजन को इस अभियान के प्रति जागरूक किया जाये ताकि जागरूकता फैलाकर जिले के लक्ष्य को सफलतापूर्वक प्राप्त किया जा सके। इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम नवांशहर शिवराज सिंह बल्ल और एसडीएम बंगा मनरीत राणा विशेष रूप से उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Karnal Suicide Case : नहर में कूदकर सुसाइड कर रहा हूं, वीडियो बनाकर भाई के पास भेजी

यह भी पढ़ें : Mahendragarh Government Women’s College : महिला कॉलेज की छात्राओं ने विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में लहराया परचम

Connect With Us: Twitter Facebook