कैथल : 3 लाख 43 हजार 83 व्यक्तियों का किया जा चुका है टीकाकरण : डीसी

0
345
covid
covid

मनोज वर्मा, कैथल :
डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए सभी को आवश्यक सावधानी बरतनी होगी। तभी हम जिले को कोरोना से मुक्त कर सकते हैं। शुक्रवार को कोई नया केस सामने नहीं आया है। अब जिले में कोरोना के 9 एक्टिव केस बचे हैं।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार बताया कि जिले में 11 हजार 210 कोरोना के मरीजों में से 10 हजार 857 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले का रिकवरी रेट 96.8 प्रतिशत है। पाजीटिव रेट 3.6 प्रतिशत है तथा डेथ रेट 3.0 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 9 कोरोना के एक्टिव केस रह चुके हैं, जिनमें 6 मरीज होम आईसोलेशन, शाह अस्पताल में 1 तथा अन्य में 2 है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में होम आईसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों को मैडिकल किट, आयुर्वेदिक दवाईयों की होम डिलवरी की जा रही है। होम आईसोलेशन में रह रहे कुल 9488 व्यक्तियों में से 9482 ठीक हो चुके हैं।
शुक्रवार को को 3763 व्यक्तियों का हुआ टीकाकरण
जिले मेंं अभी तक 3 लाख 43 हजार 83 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें से 2 लाख 84 हजार 705 व्यक्तियों को पहली डोज तथा 58 हजार 378 व्यक्तियों को दूसरी डोज दी जा चुकी है, जिनमें 11 हजार 130 हैल्थ केयर वर्कर्स, 8 हजार 398 फ्रंट लाईन वर्कर्स, 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के 1 लाख 45 हजार 505 व्यक्ति तथा 45 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 1 लाख 78 हजार 50 व्यक्ति शामिल हैं। शुक्रवार को कुल 3763 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया, जिनमें  2 फ्रंट लाईन वर्कर, 18 से 45 वर्ष आयु के 1518 व्यक्ति तथा 45 वर्ष से ऊपर के 2243 व्यक्ति शामिल हैं। अब स्टोक के तौर पर 22540 वैक्सीन उपलब्ध हैं, जिसमें से 19420 कोविशिल्ड तथा 3120 कोवैक्सीन है।