Vaccination in Tarawari Karnal: देश को कोरोना मुक्त करने के लिये भारत विकास परिषद ने चलाया वैक्सीनेशन अभियान

0
691
Vaccination in Tarawari Karnal

राजकुमार खुराना, तरावड़ी:

Vaccination in Tarawari Karnal: जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व भारत विकास परिषद शाखा तरावड़ी के सहयोग से राईस मिल के कर्मचारियों व मजदूरों को कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है। इस अभियान के तहत मंगलवार को शहर के शिव शक्ति इंटर ग्लोबल प्रा. लि. में कर्मचारियों व मजदूरों को स्वास्थ्य केंद्र तरावड़ी के सहयोग से लगभग 186 व सरस्वती राईस इन्डस्ट्रीज 63 लोगो को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।

Read Also: Bajra Roti Aluna Ghee and Sarson Ka Saag सर्दी के प्रभाव को कम करने के लिए रामबाण है बाजरे की रोटी, अलूणा घी व सरसों का साग

राइस मिल के मजदूरों को लगवाई वैक्सीन Vaccination in Tarawari Karnal

Vaccination in Travari Karnal

इस अवसर पर भारत विकास परिषद के प्रधान संजय सिंगला व सचिव राकेश हंस ने बताया कि शहर की फैक्ट्रियों और राइस मिलों में कार्य करने वाले लोगों को टीका लगवाने के लिए अपनी ड्यूटी छोडकर जाना पड़ता था और आने जाने में भी परेशानी उठानी पड़ती थी। जिससे कई लोग टीका लगवाने से वंचित रह जाते थे। इनकी परेशानी को देखते हुए भारत विकास परिषद शाखा ने कोरोना वैक्सीन लगवाने की मुहिम छेड़ी कि शहर की प्रत्येक राइस मिल में कार्य करने वालों को टीकाकरण किया जाए। जिससे कि वह कोरोना जैसी भयानक बीमारी से बच सकें।

Read Also: Administration Alert About Vaccination: शत प्रतिशत वैक्सीनेशन को लेकर प्रशासन अलर्ट, नियमों की पालना न होने पर कटेगा चालान

मजदूरों को कोरोना से सुरक्षा देने की मुहिम छेड़ी Vaccination in Tarawari Karnal

Vaccination in Travari Karnal

इस अवसर पर शिव शक्ति इंटर ग्लोबल प्रा. लि. सीएमडी रमेश गुप्ता ने भारत विकास परिषद का धन्यवाद किया और उन्होंने कहा यह बड़ा सहरानीय किया शुरू किया है जोकि मजदूरों को कोरोना से सुरक्षा देने की मुहिम छेड़ी है। सरस्वती राईस इन्डस्ट्रीज एमडी शीशपाल गुप्ता ने कहा कि राइस मिल में आकर टीकाकरण से मजदूरों का समय बचेगा और उनके काम में भी कोई परेशानी नहीं आएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शत प्रतिशत वेक्सीनेशन का सपना जल्द साकार होगा। इस अवसर पर भारत विकास परिषद शाखा तरावड़ी के सचिव राकेश हंस, योगेश मिडडा, विजय सिंगला, राईस मिर्ल्ज ऐसोसिएशन के प्रधान नरेश बंसल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Read Also: Coronavirus Outbreak: कोरोना संक्रमण की आहट के बाद स्वास्थ्य केंद्रों में बढ़ने लगी वैक्सीनेशन व जांच के लिए मरीजों की संख्या

Read Also : Human Rights Day Messages 2021

Connect With Us:-  Twitter Facebook