भिवानी : 500 लोगों को लगाई गई वैक्सीन की डोज

0
650

पंकज सोनी, भिवानी :
कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर से निपटने के उद्देश्य से सरकार व प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। इसी के तहत सरकार के आदेशों पर वैक्सीनेशन कैंप आयोजित कर लोगों को कोरोना महामारी से बचाव में रामबाण साबित हुई वैक्सीन लगाई जा रही है। इसी कड़ी में रविवार को स्थानीय लोहाड़ बाजार स्थित खारी कुई शिव मंदिर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर में करीब 500 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीनेशन शिविर में बतौर मुख्यअतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष शंकर धूपड़ ने शिरकत की। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा सेवा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कुलदीप वालिया व अमित कौशिक ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने देश भर में कोहराम मचाया। कोरोना की चपेट में आने से कई लोगों ने अपनों को भी खोया, लेकिन देश के प्रधानमंत्री व चिकित्सकों की बदौलत अब इस कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन उपलब्ध है। इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति को यह वैक्सीन लगवाकर स्वयं, अपने परिवार तथा अपने आस-पड़ौस के लोगों को कोरोना की चपेट में आने से बचाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के लिए देशवासियों को पहले से ही सतर्क होना होगा तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वैक्सीन लगवानी होगी, तभी हम संभावित तीसरी लहर को भी हरा पाएंगे। उन्होंने कहा कि रविवार को यहां पर वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 500 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। उन्होंने कहा कि कई लोगों में भ्रांतियां है वैक्सीन का शरीर पर दुष्प्रभाव पड़ता है, जो कि गलत है। वैक्सीन का हमारे शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नही पड़ता तथा प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना बचाव की वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए। इस अवसर पर जिला सह मीडिया प्रभारी राकेश मिश्रा, खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेश धनखड़, कृष्ण भारद्वाज, परमानंद पुजारी, अंकित शर्मा, अजय शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।