Aaj Samaj (आज समाज),Organization of Vaccination and Health Camps ,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: गांव बुचौली के उप स्वास्थ्य केंद्र के अधीन आने वाले गांव डुलाना की आंगनबाड़ी केंद्र में बुधवार को टीकाकरण एवम निरोगी कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर पूनम रैबारी व स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान ने आंगनबाड़ी केंद्र में उपस्थित महिलाओं को आयुष्मान भव योजना के तहत हरियाणा सरकार द्वारा ग्रामीणों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी दी । उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरोगी हरियाणा कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है निरोगी हरियाणा योजना के अंतर्गत आने वाले लोगों के रक्त की जांच करवाकर उनकी बीमारियों का जल्द से जल्द इलाज किया जा सके।
उप स्वास्थ्य केंद्र बुचौली में कार्यरत रेणु कुमारी एएनएम व सोनू एएनएम ने आंगनबाड़ी केंद्र डुलाना में उपस्तिथ महिलाओं को टीकाकरण के महत्व की जानकारी देते हुए बताया कि गर्भावस्था का पता चलते ही आंगनबाड़ी केंद्र एवम उप स्वास्थ्य केंद्र में अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं और अपने रक्त की जांच करवाएं एवम् टी टी का टीका लगवाएं । फोलिक एसिड की गोलियां लें। गर्भवती महिलाओ को पोस्टिक व सन्तुलित भोजन लेने के बारे में बताते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं को हरी पत्तेदार सब्जी व फल पर्याप्त मात्रा में लेने चाहिए। प्रसव सरकारी स्वास्थ संस्था में करवायें । बच्चे के जन्म के बाद बी सी जी व हेपाटाइटिस का टीका लगवायें, इसके बाद डेढ़ महीने पर पेंटावैलेंट, आई पी वी, पी सी वी का टीका लगवायें और पोलियो व रोटा वैक्सीन की ड्रॉप्स पिलाई जाती है, ढाई महीने पर पेंटावैलेंट का टीका लगवायें और पोलियो व रोटा ड्रॉप्स पिलाई जाती है । इसके बाद ओर साढ़े तीन महीने होने पर पेंटावैलेंट, आई पी वी, पी सी वी का टीका लगया जाता है तथा पोलियो ओर रोटा की ड्रॉप्स पिलाई जाती है ।
इसके बाद बच्चे के जन्म के 9 महीने पूरे होने पर खसरा (मिजल्स) का टीका लगाया जाता है और पोलियो, रोटा व विटामिन- ए की डॉप्स पिलाई जाती है डेढ़ वर्ष का होने पर डी पी टी बस्टर डॉज, खसरा का दूसरा इंजेक्शन, ओ पी वी, विटामिन ए की दूसरी खुराक दी जाती है। स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्तिथ महिलाओं को बताया कि गर्भवती महिलाओं एवम् बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण करवाएं जो सभी स्वास्थ्य केंद्रों में निशुल्क लगाये जाते है । इस अवसर पर स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान, कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर पूनम रैबारी, रेणु कुमारी एएनएम, सोनू एएनएम, संतोष आंगनबाड़ी वर्कर, मिंटू आंगनबाड़ी वर्कर, सरोज हैल्पर, सुमन आशा वर्कर, फूलपति आदि अन्य महिलाएं उपस्तिथ रही।
यह भी पढ़ें : Illegal Stock Of Firecrackers : महेंद्रगढ़ में करीब 1 लाख 50 हजार की कीमत के पटाखे बरामद
यह भी पढ़ें : Trident Diwali Fair : ट्राइडेंट दिवाली मेले में दर्शकों का मनोरंजन करने पहुंचे विश्वप्रसिद्ध गायक गुरदास मान।