लंपी के लिए गोशालाओं में टीकाकरण का काम पूरा

0
267
Vaccination completed for lumpi
Vaccination completed for lumpi

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
पशुओं विशेषकर गोधन में लंपी स्किन बीमारी (एसएसडी) की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन महेंद्रगढ़ ने युद्ध स्तर पर करते हुए आज सभी गोशालाओं में स्प्रे के अलावा टीकाकरण का कार्य भी पूरा कर लिया है।

गोशालाओं में लगाए 20 हजार इंजेक्शन

आज लगभग 20 हजार टीके गोशालाओं में प्रयोग किए गए हैं। अगले 10 दिनों में जिला के सभी गोधन को टीका लगा दिया जाएगा। डीसी के निर्देश पर आज रजिस्टर्ड गोशाला/नंदीशालाओं में हाइपोक्लोराइट का सोल्युशन सभी ईओ, सेक्रेटरी व बीडीपीओ दिन भर इसी काम में लगे रहे। महेंद्रगढ़ एलएसडी कंट्रोल नाम से बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से उपायुक्त खुद दिनभर इस कार्य की निगरानी करते रहे। डीसी डॉ. जयकृष्ण आभीर ने दूसरे जिले और एक राज्य से दूसरे राज्य में पशुओं को लाने व ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। बीमार पशु को जोहड़, तालाब या बाहर दूसरे पशुओं के साथ ना ले जाने की सलाह दी है।

पशुपालन विभाग के पास पर्याप्त दवा: डीसी

जिला में पशुपालन विभाग द्वारा लम्पी की बीमारी की रोकथाम के लिए सभी गोशालाओं में टीकाकरण, फॉगिंग, स्प्रे का कार्य पूरा कर लिया गया है। डीसी डॉ. जयकृष्ण आभीर ने कहा कि पशु पालकों को लम्पी बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं है। हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन की ओर से बीमारी की रोकथाम के लिए सभी संभव कदम उठाए जा रहे हैं। किसी भी पशु में लक्षण प्रतीत होने पर तुरंत अपने नजदीक के पशु चिकित्सक से संपर्क करें। पशुपालन विभाग के पास बीमार पशु के ईलाज के लिए पशु चिकित्सक व दवाई उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि पशुपालक अपने पशुओं के रहने की जगह को साफ सुथरा रखें। इसके अलावा पशुओं को भी साफ सुथरा रखें।

24 अगस्त तक पहुंचेगी 25 हजार डोज: डॉ. नसीब

पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. नसीब सिंह ने कहा कि आज दिन भर पशुपालन विभाग का पूरा अमला इसी कार्य में लगा हुआ था। सरकार के निदेर्शानुसार आज सभी गोशालाओं में यह कार्य पूरा किया गया है। अब अगले 10 दिनों में जिला के अन्य गोधन को टीके लगा दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ के लिए 24 अगस्त तक 25 हजार डोज पहुंच जाएंगी। इसके अलावा 27 अगस्त तक 9 हजार डोज पहुंच जाएंगी।

  • TAGS
  • No tags found for this post.