Vaccination Campaign in Mill

मनोज वर्मा, कैथल

सहकारी चीनी मिल्ज कैथल के सभी कर्मचारियों ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन करवा लिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए मिल के प्रबन्ध निदेशक सतिन्द्र सिवाच ने बताया कि, मिल के कुल 573 कर्मचारियों में से 495 कर्मचारियों ने कोरोना से बचाव हेतू दोनो वैक्सीन ले ली है। जबकि 78 कर्मचारियों ने एक वैक्सीन ली है। जिसका कारण उनकी दूसरी डोज में अभी समय बाकी है।

Also Read : Covid-19 Vaccination Camp मोहल्ला वाल्मीकि में लगाया गया कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप

उन्होंने बताया कि, मिल प्रबन्धन द्वारा लगातार कर्मचारियों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने हेतू जागरूक किया जाता रहा है। (Vaccination Campaign in Mill ) जिसके फलस्वरूप जिले के सबसे बड़े औद्योगिक संस्थान में सभी कर्मचारी आज वैक्सीन ले चुके हैं।

राज्य सरकार व जिला प्रशासन के निर्देशानुसार चीनी मिल में गन्ना लेकर आने वाले किसान भाईयों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है, उन किसानों की सुविधा के लिए आज मिल केन यार्ड में अटल किसान मजदूर कैंटीन में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया।(Vaccination Campaign in Mill ) जिसमें किसानों के साथ-साथ उनके ड्राइवर व शुगर मिल के सामने की बस्ती के लोगों का टीकाकरण किया गया।

ये रहे मौजूद Vaccination Campaign in Mill

टीकाकरण अभियान में मिल के डिस्पेंसर रणबीर सिंह ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस मौके पर मिल के मुख्य अभियंता ए.ए. सिद्दकी, गन्ना प्रबन्धक रामपाल सिंह, रामफल शर्मा व जगन सिंह भी उपस्थित रहे।

Also Read : Share Market News Update शेयर बाजार मामूली बढ़त में, सेंसेक्स 115 पॉइंट ऊपर 57920 पर कर रहा कारोबार