Vaccination Campaign जिले में 22 लाख 42 हजार 154 वैक्सीन डोज दी गई
आज समाज डिजिटल, हिसार।
Vaccination Campaign : हिसार जिला प्रशासन द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत अभी तक कुल 22 लाख 42 हजार 154 कोरोनारोधी वैक्सीन डोज दी जा चुकी है। (Vaccination Campaign) यह जानकारी देते हुए डिप्टी सिविल सर्जन डॉ तरूण ने बताया कि 13 लाख 5 हजार 348 लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज, 9 लाख 25 हजार 470 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज तथा 11 हजार 336 प्रिकॉशनरी डोज दी जा चुकी है। इसी प्रकार से 14 हजार 545 हेल्थ केयर वर्कर ने पहली डोज, 14 हजार 513 ने दूसरी डोज तथा 4 हजार 73 हेल्थ केयर वर्कर ने प्रिकॉशनरी डोज ली है।
8 हजार 794 फ्रंट लाइन वर्कर्स ने पहली डोज, 8 हजार 938 ने दूसरी डोज तथा 4 हजार 19 फ्रंट लाइन वर्कर्स ने प्रिकॉशनरी डोज ली है। उन्होंने बताया कि 60 वर्ष से ऊपर के 1 लाख 70 हजार 401 नागरिकों ने पहली डोज, 1 लाख 29 हजार 850 लोगों ने दूसरी डोज तथा 3 हजार 244 लोगों ने प्रिकॉशनरी डोज भी ली है। इसी तरह से 45 से 60 आयु वर्ग के 2 लाख 62 हजार 58 लोगों ने प्रथम डोज तथा 2 लाख 1 हजार 690 लोगों ने दूसरी डोज ले ली है।
18 से 44 आयु वर्ग के 7 लाख 94 हजार 672 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज तथा 5 लाख 49 हजार 683 ने दूसरी डोज ली है। (Vaccination Campaign) उन्होंने बताया कि 15 से 18 आयु (Vaccination Campaign) वर्ग के 54 हजार 878 युवाओं ने वैक्सीन की पहली डोज तथा 20 हजार 796 युवाओं ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली है।
Also Read : यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र में आग