Vaccination Camp Organized in Shiksha Bharti School शिक्षा भारती स्कूल में सिविल सर्जन डॉ जेएस पुनिया ने किया उद्घाटन

0
537
Vaccination Camp Organized in Shiksha Bharti School

संजीव कौशिक, रोहतक

Vaccination Camp Organized in Shiksha Bharti School भारत विकास परिषद रोहतक शाखा द्वारा 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किए जाएंगे। शिक्षा भारती स्कूल में आज वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ जेएस पुनिया ने किया। कैंप में 100 बच्चों को वैक्सीन लगाई गई।

हर रोज लगाएगा वैक्सीनेशन कैंप Vaccination Camp Organized in Shiksha Bharti School

सिविल सर्जन जेएस पुनिया ने कहा कि कोरोना वायरस को जड़ से खत्म करने के लिए अब 15 से 18 वर्ष के बच्चों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवानी है। इसके लिए सभी सामाजिक संगठनों को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद लगातार वैक्सीनेशन कैंप में अपना मुख्य योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि यह कैंप निरंतर लगते रहने चाहिए। शाखा अध्यक्ष लोकेश जैन व प्रकल्प संयोजक अशोक गुप्ता ने कहा कि भारत विकास परिषद रोहतक शाखा हर रोज वैक्सीनेशन कैंप लगाएगा जिससे 15 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन लग सके

ये रहे उपस्थित Vaccination Camp Organized in Shiksha Bharti School

इस मौके पर डिप्टी सिविल सर्जन डॉ राजीव सब्बरवाल, डॉ के एल मलिक, डॉ सत्यवान, स्कूल की प्राचार्य ममता भोला, स्कूल के मैनेजर अनुराग जैन, शाखा अध्यक्ष लोकेश जैन, प्रकल्प संयोजक अशोक गुप्ता, शाखा सचिव विक्रांत शर्मा, कार्यक्रम संयोजक संजय भाटिया, गौतम भाटिया, दिनेश बिंदल,आनंद कुमार गर्ग, गणपत राय गोयल मुख्य रूप से उपस्थित रहे

Also Read : Share Market Update Today शेयर बाजार धड़ाम! खुलते ही 811 पॉइंट लुढ़का

Read Also : Human Rights Day Messages 2021

Connect With Us:-  Twitter Facebook