राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान गुढ़ा( झज्जर) में लगा vaccination camp

0
403

धीरज चाहार,झज्जर

राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान झज्जर के गुढ़ा में दूसरे कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान गुढ़ा( झज्जर) व कौशल विकास एवं औधोगिक प्रशिक्षण विभाग कि एडवाईजरी अनुसार व सेफ्टी प्रोसीक्यूशन को ध्यान में रखते हुए राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान गुढ़ा( झज्जर) के प्रांगण में मंगलवार को दूसरे कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान गुढ़ा( झज्जर) व राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला) गुढ़ा( झज्जर) के स्टाफ सदस्यों व विधार्थियों ने भाग लिया। इस कैंप में स्टाफ सदस्यों व 83 विधार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन लगाया गया।