झज्जर : वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन

0
366

धीरज चाहार, झज्जर :
तीसरी लहर की सुगबुगाहट के बीच तेजी से बढ़ रहा है लोगों में वैक्सीनेशन के प्रति उत्साह। वैक्सीनेशन सेंटर में सभी के मुंह पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। डा. कृष्णा के मुताबिक सुबह से 55 डोज लोगों को लग चुकी है और शाम तक सैकड़ों लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज दी जाएगी। डाक्टर के मुताबिक दोनों डोज लगने के बाद कोरोना से काफी हद तक बचाव संभव है इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज लेनी चाहिए और अपना बचाव सुनिश्चित करना चाहिए। वही मुकेश नामक व्यक्ति जोकि वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पर आया था उसने कहा कि मैं दोनों डोज ले चुका और वैक्सीन कोरोना से बचाव के लिए पूर्ण रूप से प्रभावी है।