पानीपत में लगाया Vaccination Camp

0
458

अशोक शर्मा,समालखा:

vaccination camp संत निरंकारी मिशन की ओर से निरंकारी सत्संग भवन असंध रोड पानीपत में vaccination camp का आयोजन किया गया। कैंप में सुबह 9 बजे से शाम तक लगभग 800 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। सिविल अस्पताल की वैक्सीनेशन टीम और निरंकारी सेवादारों ने मिलजुल कर 18 वर्ष से उपर के सभी नागरिकों का टीकाकरण किया। इस मौके पर पानीपत के संयोजक अरविंद डावर ने बताया की वैक्सीन टीकाकरण जब से सरकार ने शुरू किया है।

उस दिन से लेकर आज तक सभी निरंकारी भवनों पर संत निरंकारी मिशन द्वारा वैक्सीन कैंप लगाए जा रहे है। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेश से निरंकारी मिशन की ओर से सभी सत्संग भवन में ऐसे ही vaccination  टीकाकरण के कार्यक्रम जारी रहेगें। इस मौके पर संयोजक अरविंद डावर मुखी जोगेंद्र जुनेजा,संचालक संदीप जुनेजा सहित अन्य सेवादार उपस्थित थे।