• डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए महिलाओं को जानकारी देकर किया जागरूक

Aaj Samaj (आज समाज), Vaccination Camp In Anganwadi Dulana, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उप स्वास्थ्य केंद्र बुचोली के अधीन गांव डुलाना की आंगनबाड़ी केंद्र में दिनांक 13 मार्च बुधवार को टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम में कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर डा. पूनम रैबारी, स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान, रेणु कुमारी और सोनू एएनएम ने आंगनबाड़ी केंद्र डुलाना में उपस्तिथ महिलाओं को एनीमिया मुक्त भारत, एनसीडी, एएनसी, टीकाकरण के महत्व, डेंगू व मलेरिया से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर डा. पूनम रैबारी, रेणुकुमारी एएनएम व सोनू एएनएम ने आंगनबाड़ी केंद्र डुलाना में उपस्तिथ महिलाओं को बताया कि नई गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था का पता चलते ही सबसे पहले जल्दी से जल्दी स्वास्थ्य केंद्र में अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर अपनी सभी जांच करवानी चाहिए और टी टी का टीका भी लगवा लेना चाहिए ।

इसके साथ-साथ फोलिक एसिड की गोलियां ले। गर्भवती महिलाओं को पोस्टिक व सन्तुलित भोजन लेने के बारे में बताते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं को हरी पतेदार सब्जी व फल पर्याप्त मात्रा में लेने चाहिए। गर्भवती महिलाओं को समय-समय पर अपनी नियमत जांच करवाने व टीकाकरण करवाने के बारे में विस्तार से बताया ।

-प्रसव रजिस्टर्ड स्वास्थ संस्था में करवायें

टीकाकरण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे के जन्म के तुरंत बाद बी सी जी व हेपाटाइटिस का टीका लगवाये और पोलियो ड्रॉप्स पिलावए, इसके बाद डेढ़ महीने पर पेंटावैलेंट, एफ आई पी वी, पी सी वी का टीका लगवायें और पोलियो तथा रोटा की ड्रॉप्स पिलाई जाती है, ढाई महीने पर पेंटावैलेंट का टीका लगवायें और पोलियो तथा रोटा ड्रॉप्स पिलाई जाती है इसके बाद और साढ़े तीन महीने होने पर पेंटावैलेंट, एफ आई पी वी, पी सी वी का टीका लगया जाता है तथा पोलियो और रोटा की ड्रॉप्स पिलाई जाती है । इसके बाद बच्चे के जन्म के 9 महीने पूरे होने पर एम आर (मिजल्स और रुबेला) का टीका लगाया जाता है और एफ आई पी वी का टीका तथा पीसीवी की बूस्टर डोज भी लगाई जाती है।

इनके साथ-साथ विटामिन- ए की डॉप्स पिलाई जाती है डेढ़ वर्ष का होने पर डी पी टी बूस्टर डॉज, एम आर का दूसरा टीका, ओ पी वी, विटामिन ए की दूसरी खुराक दी जाती है। आंगनबाड़ी केंद्र पर उपस्तिथ महिलाओं को बताया कि गर्भवती महिलाओं व बच्चों को ये सभी टीके जरूर लगवायें जो सभी स्वास्थ्य केंद्रों में निशुल्क लगाये जाते हैं । आंगनबाड़ी केंद्र में उपस्थित महिलाओं को डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए विस्तार से जानकारी देकर उनको जागरूक किया ।

इस अवसर पर स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान, कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर डा. पूनम रैबारी, रेणु कुमारी एएनएम, सोनू एएनएम, सुमन आशा वर्कर, मिंटू आंगनबाड़ी वर्कर, संतोष आंगनबाड़ी वर्कर, सरोज हैल्पर, फूलपती सहित अन्य ग्रामीण महिलाएं उपस्तिथ रही।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha General Election-2024 को लेकर महेंद्रगढ़-भिवानी संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग आफिसर एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने ली राजनैतिक दलों की बैठक

यह भी पढ़ें : Mukhyamantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana: एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने ली अधिकारियों की बैठक