कृष्णा मिशन की ओर से टीकाकरण पर बैठक Vaccination At Krishna Mission

0
502
Vaccination At Krishna Mission
Vaccination At Krishna Mission

आज समाज डिजिटल, पठानकोट:
Vaccination At Krishna Mission: आज कृष्णा मिशन ट्रस्ट कार्यकारिणी द्वारा उदासीन आश्रम, सैली रोड, पठानकोट में प्रधान विजय राणा, महानिदेशक विजय पासी एव महासचिव दीपक वालिया के नेतृत्व में महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में परम पूज्य परम आदरणीय 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री शरणानंद जी महाराज के आदेश एवं मार्गदर्शन में रखी गई।

टीकाकरण कैंप पर विचार-विमर्श Vaccination At Krishna Mission

इसमें कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा कोरोना टीकाकरण कैंप पर विचार विमर्श किया गया। यह कैंप जिलाधीश संयम अग्रवाल की देखरेख एव माननीय सुभाष चन्द्र जी(ए.डी.सी पठानकोट) की कार्यप्रणाली की ओर से दिनाक 21 जनवरी 2022 (दिन शुक्रवार) समय सुबह 10:बजे से दोपहर 3:00 बजे तक उदासीन आश्रम, सियाली पठानकोट में आयोजित किया जाएगा।

सभी से टीकाकरण कराने की अपील Vaccination At Krishna Mission

कार्यकारिणी सदस्यों ने समस्त शहर निवासियों को टीकाकरण कैंप में आने की अपील की। इस कैंप में पहली,दूसरी, एव तीसरी (बूस्टर डोज)की सुविधा कृष्णा मिशन ट्रस्ट द्वारा निशुल्क दी जाएगी।

ALSO READ : वैश्य शिक्षण संस्थाओं में प्रशासक लगने का विरोध : Opposition To Administrator

Also read : Kullu Accident News जेसीबी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत

Connect With Us : Twitter Facebook