Vacancies In Haryana हरियाणा सरकार भरेगी दिव्यांग कोटे के तहत खाली पद

0
906
Vacancies In Haryana

आज समाज डिजिटल

Vacancies In Haryana : हरियाणा सरकार दिव्यांग कोटे के तहत खाली पदों को भरने जा रही है। इसके लिए विशेष भर्ती का आयोजन किया जाएगा। अभी तक ए और डी श्रेणी के लिए दिव्यांगों को 3 फिसदी आरक्षण दिया जाता था लेकिन अब ये बढ़ाकर 4% कर दिया गया है।

मुख्य सचिव कार्यालय ने सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, बोर्ड-निगमों के प्रबंध निदेशकों, मुख्य प्रशासकों, मंडलायुक्तों, डीसी, यूनिवर्सिटी व पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार को बैकलॉग भरने के निर्देश जारी किए हैं। 26 नवंबर 2020 को बनी थी सहमतिदिव्यांगों के केंद्रीय सलाहकार बोर्ड की 26 नवंबर 2020 को हुई बैठक में बैकलॉग के पदों को विशेष भर्ती अभियान के जरिए भरने पर सहमति बनी थी।

Also Read : Mahapanchayat In Jind हरियाणा के जींद में किसानों ने बुलाई महापंचायत

Vacancies In Haryana

एक जनवरी 1996 से दिव्यांगों को सरकारी भर्तियों में 3 फीसदी आरक्षण दिया जा रहा था, जिसे 17 दिसंबर 2016 में बढ़ाकर 4 फीसदी किया जा चुका है। सभी विभाग विशेष भर्ती अभियान के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग व हरियाणा लोक सेवा आयोग को अपनी-अपनी डिमांड भेजें।

इसका मकसद सरकारी पदों पर दिव्यांगों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना भी है। दोनों भर्ती आयोग को डिमांड भेजने से पहले सभी विभाग यह अध्ययन जरूर करें कि ए से डी श्रेणी तक दिव्यांग कोटे के कितने पद खाली हैं।

Also Read : 2 Terrorists Killed सुरक्षाबलों ने आत्मघाती दस्ते के 2 आतंकवादियों को वारदात से पहले किया ढेर

Connect Us : Twitter