Vaani Kapoor Accident : वाणी कपूर का हुआ एक्सीडेंट, शूटिंग के दौरान पुलिस की गाड़ी में टकराई स्कूटी

0
148
Vaani Kapoor Accident : वाणी कपूर का हुआ एक्सीडेंट, शूटिंग के दौरान पुलिस की गाड़ी में टकराई स्कूटी

Vaani Kapoor Accident : बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। एक्ट्रेस वाणी कपूर जयपुर में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, लेकिन यहां वाणी के साथ एक भयानक हादसा हो गया है।

वाणी का जयपुर में एक्सीडेंट हो गया। जानकारी के मुताबिक वाणी का एक्सीडेंट 17 नवंबर को हुआ। वह जयपुर के परकोटे के बापू बाजार में फिल्म से जुड़ा एक वॉकिंग सीन शूट कर रही थीं। इस सीन में वाणी को स्कूटर चलाना है, लेकिन शूटिंग के दौरान वाणी का स्कूटर सीधे पुलिस की गाड़ी से टकरा गया।

इस फिल्म की कर रही शूटिंग

वाणी कपूर का एक्सीडेंट। बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर इन दिनों जयपुर में अपनी फिल्म अबीर गुलाल की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में वाणी के साथ पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग की प्रैक्टिस चल रही थी, और वाणी स्कूटर चलाना सीख रही थीं।

पुलिस की गाड़ी से टकराया स्कूटर

इसी ट्रेनिंग के दौरान वाणी का स्कूटर वहां खड़ी पुलिस की गाड़ी से टकरा गया। इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों में सनसनी मच गई। सेट पर मौजूद सभी लोग डर गए, लेकिन जब टीम एक्ट्रेस के पास गई तो सब ठीक हो गया।

इन फिल्मों में नजर आ चुकी वाणी

फिल्म की टीम ने तुरंत वाणी को संभाला। इस हादसे में वाणी कपूर को कोई चोट नहीं आई है। वर्क फ्रंट की बात करें तो वाणी कपूर ने फिल्म शुद्ध देसी रोमांस से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके अलावा वाणी वॉर, चंडीगढ़ करे आशिकी, बेल बॉटम और खेल खेल में जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : Jhansi Hospital Blaze: पीएम मोदी ने किया मृतक बच्चों के परिजनों को 2-2 लाख देने का ऐलान