नयी दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के मुख्य सतर्कता अधिकारी के रूप में वी . के त्यागी ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। पीएनबी से जुड़ने से पहले , त्यागी आर्थिक मामलों के विभाग (डीईए) में निदेशक पद पर थे। बैंक ने बयान में कहा कि आर्थिक मामलों के विभाग में रहने के दौरान वह प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और वैश्विक निवेश से जुड़े नीतिगत मामले देखते थे। वह भारतीय स्टेट बैंक के साथ भी 35 सालों तक जुड़े रहे हैं। इस दौरान उन्होंने विभिन्न भूमिकाएं निभाई हैं।