उत्थान फ्रेंडशिप महिला क्रिकेट कप श्रृंखला शुरू

0
262
Utthan Friendship Women's Cricket Cup Series Begins
Utthan Friendship Women's Cricket Cup Series Begins

आज समाज डिजिटल, Udaipur News: उत्थान संस्थान के तत्वावधान में शनिवार को के.टी. क्रिकेट एकेडमी मैदान पर चार दिवसीय उत्थान फ्रेंडशिप महिला क्रिकेट कप श्रृंखला आरंभ हुई। उद्घाटन मुख्य अतिथि नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने किया।

ये भी पढ़ें : आयकर विभाग ने लगाई ठंडे मीठे पानी की छबील व किया पौधा रोपण

उदयपुर में पहली बार महिला क्रिकेट मैंच श्रृंखला

के.टी. क्रिकेट एकेडमी के कोच कैलाश मीणा ने बताया कि इस टूर्नामेंट में के.टी. एकेडमी के साथ मान्या क्रिकेट एकेडमी आगरा की अण्डर 17 महिला टीम रोजाना 40 आवेर का एक मैच खेलेगी। चार मैंचों की श्रृंखला के टूर्नामेंट का समापन 14 जून को होगा।प्रशांत अग्रवाल ने उदयपुर में पहली बार महिला क्रिकेट मैंच श्रृंखला की शुरूआत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे स्थानीय महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा।

इस अवसर पर ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रॉकवुड्स स्कूल के निदेशक दीपक शर्मा व मान्या क्रिकेट एकेडमी के कोच मनोज कुशवाह भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : जींदोवाल की टीम को किया विजेता घोषित