(UtterPardesh News) नोएडा। देश में हृदय रोगों की बढ़ती घटनाओं के मद्देनज़र लोगों में जागरूकता फैलाने हेतु रविवार को डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया, सेक्टर 18, में ‘वर्ल्ड हार्ट डे रन’ का आयोजन किया गया। सैकड़ों जोशीले धावकों ने इस दौड़ में भाग लिया, जिसका उद्देश्य हृदय रोगों के प्रति जागरूकता फैलाना और शारीरिक गतिविधियों के महत्व को समझाना था।
3, 5, 10 और 16 किलोमीटर की अलग अलग कैटेगरी में दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें चिप-टाइमिंग सुविधा द्वारा विजताओं का चयन किया गया। सुबह 5:30 से 9:30 बजे तक चली इस दौड़ में हर उम्र के धावकों ने हिस्सा लिया। दौड़ के दौरान मैक्स हेल्थकेयर के विशेषज्ञों ने हृदय स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारियां भी साझा की। दौड़ डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया से शुरू होकर फिल्म सिटी एवं नोएडा की प्रमुख सड़कों से गुजरते हुए वापस मॉल पर ही ख़त्म हुई।
डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया के सेंटर हेड, शिबली खान ने कहा कि यह दौड़ सिर्फ फिटनेस को बढ़ावा देने का माध्यम ही नहीं, बल्कि हृदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की एक पहल है, जो लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करती है।
ये भी पढ़ें : Mahendragarh News : लवेश शर्मा माधोगढ़िया ने जिमनास्टिक एवं ताइकमांडो में लहराया परचम
मां की रस्म पगड़ी पर श्री श्याम गौ सेवा धाम में भेंट की ई रिक्शा…
मार्च माह में परीक्षाओं के दौरान चुनाव करवाना प्रशासन व सरकार के लिए बन सकता…
भ्रष्ट पटवारियों की सूची रद्द किए जाने की मांग को लेकर, डीसी को सौंपा ज्ञापन…
हटाए गए कर्मियों को वापस काम पर लेने की मांग (Jind News) जींद। सोमवार को…
निरंकारी सत्संग भवन में पहुंच श्रद्धालुओं को दिया आर्शीवाद (Jind News) जींद। सतगुरु माता सुदीक्षा…
Neeraj Chopra Wedding: भारतीय एथलेटिक्स के पोस्टर बॉय और स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने…