• 9 सितंबर से शुरू होगा सघन क्षय रोगी खोज अभियान

(Utterpardesh News ) हापुड़। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुनील कुमार त्यागी के निर्देशन में जिला क्षय रोग विभाग प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के क्रियान्वयन हेतु लगातार प्रयास कर रहा है।  इसके लिए भारत सरकार ने 9 से 21 सितंबर तक जनपद की 20 प्रतिशत आबादी की स्क्रीनिंग के लिए  सघन क्षय रोगी खोज अभियान कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए हैं। अभियान का सफल संचालन करने के लिए मंगलवार को जिला महिला अस्पताल- कोठीगेट हापुड़ सभागार में धर्मगुरुओं की संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि जनपद की छह टीबी यूनिटों में सघन क्षय रोगी खोज अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है, जिसमें सभी धर्मो के धर्म गुरुओं व जिम्मेदार लोगों से सहयोग की अपील की जाती है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आमजन में जागरूकता बड़ी जरूरी है और आमजन को जागरूक करने में धर्मगुरू बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, क्योंकि उनकी बात का समाज में ज्यादा असर होता है। डटीओ डा. राजेश सिंह ने बैठक में आए सभी मुअज्जिल लोगों अभियान में सहयोग की अपील की। उन्होंने कार्यशाला में पहुचे लोगों को टीबी के लक्षणों की जानकारी दी और इस जानकारी को आमजन तक पहुंचाने में सहयोग की आव्हान किया। डीटीओ ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को यदि दो सप्ताह से खांसी, खांसी में बलगम या खून आता, वजन कम हो रहा है, भूख कम लगती है, रात में सोते समय पसीना आता है तो यह सब टीबी के लक्षण हो सकते हैं। इनमें से कोई भी लक्षण नजर आने पर निकटतम सरकारी अस्पताल में टीबी की जांच करानी चाहिए और यदि बीमारी की पुष्टि होती है तो तुरन्त उपचार आरंभ करना चाहिए।

नि:क्षय पोषण योजना के अंतर्गत 500 रूपए प्रति माह मरीज के खाते में  डीबीटी के माध्यम से दिए जाते

नियमित उपचार से टीबी पूरी तरह ठीक हो जाती है। सभी धर्मगुरुओं से अपील करते हुए डॉ. राजेश सिंह ने कहा कि आपको अपने सम्पर्क में आने वाले लोगो को बताना चाहिए कि टीबी रोगी पूरा उपचार लें। उपचार बीच में छोड़ने से बीमारी लाइलाज हो सकती है, इस अवसर पर जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा सभी क्षय रोगियों को ईलाज के दौरान  नि:क्षय पोषण योजना के अंतर्गत 500 रूपए प्रति माह मरीज के खाते में  डीबीटी के माध्यम से दिए जाते हैं। डा. राजेश सिंह द्वारा बैठक में आए सभी धर्म गुरुओं का आभार व्यक्त किया गया इस अवसर पर जनपद  के सभी धर्मगुरुओं के साथ जिला महिला अस्पताल कोठी गेट (पीपीसी) के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार यादव, एसटीएस हसमत अली व लैब टेक्नीशियन अमित त्रिवेदी, टीबीएचवी लाखन सिंह और विकास कुमार आदि उपस्थित रहे।