(UtterPardesh News) गाजियाबाद। मौसम में बदलाव से डायरिया, डिहाईड्रेशन समेत संक्रामक बीमारियों को मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बीते 24 घंटों के दौरान डायरिया से पीड़ित दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि 8 बच्चों समेत 24 लोगों को डायरिया की शिकायत के चलते अस्पतालों में भर्ती किया गया है। नंदग्राम में रहने वाली शिप्रा ने अपने एक महीने के बेटे अमन को शनिवार को डायरिया की गंभीर शिकायत के चलते एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती किया था।
जहां उसका उपचार शुरु किया गया, लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, लेकिन दिल्ली के अस्पताल पहुंचने से पहले ही अमन ने दम तोड़ दिया। अमन का उपचार करने वाले डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि अमन की हालत बहुत ज्यादा खराब थी और उसे सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी। सीपीआर देने के बाद भी उसकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था, जिसके चलते उसे ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ हायर सेंटर रेफर किया गया था। इसके अलावा रविवार को गोविंदपुरम के बालाजी एन्क्लेव में रहने वाले सचिन कुमार अपने पांच महीने के बेटे यश को एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में बेहोशी की हालत में लेकर पहुंचे थे। डॉक्टरों ने उपचार के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर के अनुसार यश को डिहाईड्रेशन और डायरिया के लक्षण थे। इसके अलावा रविवार को एमएमजी अस्पताल में डायरिया से पीड़ित 5 बच्चों समेत 17 लोगों को भर्ती किया गया। वहीं, कंबाइंड अस्पताल में शनिवार और रविवार को डायरिया और डिहाईड्रेशन के चलते 3 बच्चों समेत 7 लोगों को भर्ती किया गया।