UtterPardesh News : दीपावली की रात फायर ब्रिगेड को आग लगने की 60 कॉल मिलीं

0
33
The fire brigade received 60 calls about fire on the night of Diwali
  • इंदिरापुरम में जूतों को दो मंजिले शोरूम जलकर हुआ खाक
  • बैन के बाद जमकर हुई आतिशबाजी, प्रदूषण से सांस लेना मुश्किल

(UtterPardesh News) गाजियाबाद। दीपावली के मौके पर लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। न तो किसी ने पटाखों पर लगाए गए बैन की परवाह की और न ही लोगों को कोई टोकता दिखा। लोगोंं ने पांबदी के बावजूद जमकर पटाखे फोड़े। आगजनी की घटनाओं ने फायर ब्रिगेड को रात भर दौड़ाया। जनपद में 60 स्थानों पर आग की घटनाएं हुईं। आतिशबाजी के अलावा शॉर्ट सर्किट से भी आग की घटनाएं होने की खबर है।

आग लगने की सबसे बड़ी घटना इंदिरापुरम में हुई। यहां ज्ञान खंड-तीन में जूते के दो मंजिले शोरूम में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। दुकान में लगी आग ने एक फ्लैट को भी चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंचे दमकर्मियों ने जान पर खेलकर फ्लैट में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इसके अलावा आसपास के फ्लैट भी ए‌हतियात के तौर पर खाली करा लिए गए थे। दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इंदिरापुरम की ही कृष्णा विस्टा सोसायटी में पटाखों से निकली चिंगारी आग लगने का कारण बन गई, हालांकि पार्क में होने के कारण घटना बड़ी नहीं हो सकी। राजेंद्र नगर ‌इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में आग की घटना हुई। दमकल कर्मियों ने वेंटिलेटर के रास्ते फैक्ट्री में पानी फेंककर आग पर काबू पाया।

क्रॉसिंग रिपब्लिक टाउनशिप की जीएच-7 सोसायटी में एक फ्लैट में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू और बचाव के उपाय शुरू कर दिए थे, सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने पानी फेंककर आग पर काबू पाया। फ्लैट में आग लगने से लाखों के नुकसान का अनुमान है। क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना पुलिस की मदद से दमकल कर्मियों ने आसपास के फ्लैटों में रह रहे लोगों को सुर‌क्षित बाहर निकाला। शास्त्री नगर इलाके में पटाखे से निकली एक चिंगारी रास्ते में खड़ी कार पर जा गिरी। कुछ ही देर में आग ने कार को पूरी तरह चपेट में ले लिया। इसके अलावा चौपला मंदिर बाजार में दुर्गा ज्वैलरी शॉप में दिए से आग लगने की घटना सामने आई है। पूरे जनपद से आग लगने की छिटपुट घटनाएं हुईं, हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

14 स्थानों पर तैनात किए गए थे फायर टेंडर

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) राहुल पाल ने बताया कि दीपावली के पर्व को सकुशल संपन्न कराने और अग्नि से सुरक्षा हेतु अग्निशमन विभाग ने सभी फायर स्टेशन, फायर स्टेशन कोतवाली, साहिबाबाद, वैशाली, मोदीनगर, लोनी,पर उपलब्ध सभी संसाधनों एवं कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रखते हुए 14 अन्य स्थानों पर फायर टेंडर तैनात किए थे। अटल चौक वसुंधरा, काला पत्थर इंदिरापुरम, थाना खोड़ा फरुखनगर, शनि चौक लाजपत नगर, विजय नगर, क्रॉसिंग रिपब्लिक, पुराना बस अड्डा ,राजनगर एक्सटेंशन, चौपला घंटाघर, राज चौपला मोदीनगर, मुरादनगर, लोनी, तिराहा और डीएलएफ कालोनी पर फायर टेंडर तैनात रहे और सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर राहत कार्य को अंजाम दिया।

वैशाली क्षेत्र में सबसे ज्यादा 21 अग्निकांड

सीएफओ ने बताया कि जनपद के फायर स्टेशनों पर कुल 60 अग्निकांडो की सूचनाओं प्राप्त हुई। जिसमें वैशाली क्षेत्र में 21 अग्निकांड, कोतवाली क्षेत्र में 17, मोदीनगर क्षेत्र में एक, लोनी क्षेत्र में सात और साहिबाबाद क्षेत्र में 14, अग्निकांडों की सूचना प्राप्त हुई। दमकल पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तात्कालिक रूप से पहुंचकर उनको नियंत्रित किया गया एवं घटनास्थल पर अग्निकांड से प्रभावित व्यक्तियों के जीवन को सुरक्षित बचाते हुए करोड़ों रुपए की संपत्ति को सुरक्षित बचाया गया। जनपद में कोई जीव हानि नहीं हुई।

 

यह भी पढ़ें : Rewari News : हरियाणवी गीत न्यारा हरियाणा सै का हुआ लोकार्पण