- दूसरे धर्म के लोगों को रामलीला के दौरान पार्किंग व अन्य ठेके देने के विरोध में
(UtterPardesh News) गाजियाबाद। सुल्लामल रामलीला कमेटी द्वारा दूसरे संप्रदाय के लोगों को पार्किंग एवं अन्य ठेके देने का विरोध शुरू हो गया है। इसके विरोध में लोग लामबंद होना शुरू हो गये हैं। इसके साथ ही 14 सितंबर को रामलीला मैदान घंटाघर पर सुबह 11 बजे धरना- प्रदर्शन का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही ‘धर्म स्थापना संघ’ का गठन भी किया गया।
विरोध में संघर्ष की रूपरेखा निर्धारण के लिए रामभक्तों की बैठक हुई
उपेंद्र गोयल ने बताया कि शनिवार शाम नया गंज, गाजियाबाद में सुल्लामल रामलीला कमेटी द्वारा दूसरे धर्म के लोगों को पार्किंग एवं रामलीला के मेले के ठेके दिए जाने के विरोध में संघर्ष की रूपरेखा निर्धारण के लिए रामभक्तों की बैठक हुई। बैठक में एकमत से सुल्लामल रामलीला कमेटी के धर्मविरोधी कृत्य पर रोश व्यक्त किया गया। संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए तदर्थ रूप से एक संगठन ‘धर्म स्थापना संघ’ किया गया। कमेटी के कुक्रत्य के विरोध में शांति पूर्ण धरना-प्रदर्शन के लिए 14 सितंबर शनिवार रामलीला मैदान (घंटाघर) पर सुबह 11 बजे से सर्वसम्मति से धरना प्रदर्शन की घोषणा की गई। विरोध- प्रदर्शन का प्रचार व्हाट्सएप, प्रेस रिलीज, फोन, व्यक्तिगत संपर्क एवं फ्लैक्स द्वारा किए जाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही कहा गया कि सभी रामभक्तों द्वारा संघर्ष को सफल बनाने, निश्चित दिन, समय, स्थान पर राम भक्तों को बड़ी संख्या में एकत्रित करने एवं सुल्लामल रामलीला कमेटी के द्वारा दूसरे धर्म के लोगों को दिए गए ठेके रद्द करने के लिए मजबूर करने के प्रयास करने के लिए पूर्ण शक्ति से प्रयास करने का निश्चय किया गया। बैठक में अन्यों के अतिरिक्त मनीष सिसोदिया, रवि दत्त कौशिक एडवोकेट, आदेश कोरी, डा. बीके गुप्ता, इंद्र बजरंगी, गौरव सिंह, अनिल रावत, प्रबल गुप्ता, केजी सिंघल, दीपक अग्रवाल, दीपक गोयल, दीपक त्यागी एडवोकेट, मनुराज, नीरज सिंह, नीरज भारद्वाज, डॉक्टर सुरेंद्र गुप्ता, कैलाश राठौरिया, किशोर गायकवाड, लेखराज एवं उपेंद्र गोयल मुख्य रूप उपस्थित थे।