UtterPardesh News :16 स्‍कूलों के नन्‍हें मुन्‍ने बच्‍चों ने दिखाया अपना टैलेंट

0
51
Little children from 16 schools showed their talent
(UtterPardesh News)  ग्रेटर नोएडा। पैसिफिक वर्ल्ड स्कूल ने “जंबोरी 2024 फेस्‍ट का आयोजन किया। इस दौरान प्री प्राइमरी के नन्‍हे मुन्‍ने बच्‍चों ने एक्टिंग, डांस और सिंगिंग का अपना टैलेंट दिखाया। बच्‍चों की कलाकारी देखकर पैरेंट्स और शिक्षकों ने उनकी जमकर सराहना की। इसके साथ ही विजेताओं को पुरस्‍कृत भी किया गया।
पैसिफिक वर्ल्‍ड स्‍कूल में हुए इस आयोजन में 16 स्‍कूलों के 335 नन्‍हें मुन्‍ने बच्‍चों ने हिस्‍सा लिया।
इस दौरान बच्‍चों ने पर्यावरण संरक्षण, डिजिटलाइजेशन और विभिन्‍न विषयों पर लघु नाटिका, नृत्‍य और गायन की प्रस्‍तुति दी। स्‍कूल की प्रधानाचार्या पूजा बोस ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों का सतत विकास और उनके अंदर के अलग-अलग टैलेंट को उभारना था। इस दौरान ‘कलर क्वेस्ट’, ‘ट्रेलब्लेज़र्स ट्रिब्यूट’ और ‘ज़ेन 2050’ जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। जहां बच्चों ने एआई से चलने वाले ड्रोन के जरिए प्लास्टिक कचरे का पुनर्चक्रण और पर्यावरण से जुड़ी समस्याओं के लिए नए समाधान पेश किए। प्रधानाचार्या ने कहा कि यह कार्यक्रम हमारे छात्रों को धरती मां के लिए कुछ करने की प्रेरणा देता है। मुख्य अतिथि प्रो वाइस चेयरपर्सन निधि बंसल ने बच्चों के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की।