UtterPardesh News : यशोदा हॉस्पिटल में सीपीआर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया

0
145
CPR training camp was organized at Yashoda Hospital

(UtterPardesh News) गाजियाबाद। विश्व हृदय दिवस के अवसर पर रविवार को यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी में सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । शिविर की शुरुआत पर डॉ. रुचि गर्ग, सीनियर कंसल्टेंट, इमरजेंसी मेडिसिन द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसके बाद आम जनता द्वारा प्रश्न पूछे गए, जिनका उत्तर यशोदा कौशांबी के हृदय रोग विशेषज्ञों डॉ. धीरेंद्र सिंघानिया और डॉ. असित खन्ना द्वारा किया गया।

डॉ.  सुनील डागर ने बताया कि प्रशिक्षण  सत्र में 150 से अधिक लोगों ने भाग लिया। सत्र में डॉ. अनुज अग्रवाल (सीएमएस), डॉ. मनोज, डॉ. अमरलाल, डॉ. सचिन और डॉ. प्रियंका भी मौजूद रहे। इस मौके पर यशोदा कौशांबी के सीएमडी डॉ. पीएन अरोड़ा ने सभी से हृदय स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और गंभीरता पूर्वक लेने के लिए आग्रह किया। डॉ. डागर ने कहा सीपीआर हार्ट अटैक आने पर काम आने वाली एक आपातकालीन थेरेपी है,  इसकी मदद से कार्डियक अरेस्ट होने पर जान बचाते हुए पीड़ित को सुरक्षित अस्पताल तक पहुंचाया जा सकता है। इसमें दोनों हाथों से पीड़ित की छाती को दबाते रहना होता है। जब हार्ट अचानक काम करना छोड़ देता है तो यही थेरेपी काम आती है।

 

 

ये भी पढ़ें : UtterPardesh News : सनातन धर्म को छोड़कर अन्यत्र कहीं प्रेम नहीं है : कैलाशानंद गिरी