(UtterPardesh News) ग्रेटर नोएडा। सूर्य उपासना का पावन त्योहार छठ महापर्व शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर बड़े श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। चार दिन तक चले इस कठिन अनुष्ठान के अंतिम दिन छठ व्रतियों ने छठ मैया की पूजा अर्चना की और अपने परिवार की सुख-समृद्धि के लिए मंगलकामना की। ग्रेटर नोएडा की विभिन्न सोसायटियों में भी इस वर्ष छठ महापर्व की धूम रही।
चेरी काउंटी, एसकेए मेट्रोविले, एसकेए ग्रीन आर्क और पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्टे जैसी विभिन्न सोसायटियों में बनाए गए छठ घाटों पर सूर्य अर्घ्य अर्पित करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। श्रद्धालुओं ने बड़े धूमधाम से पूजा की। लोग सुबह-सुबह घाटों पर जुटे और अपने परिवार की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। चेरी काउंटी में आयोजित छठ पूजा का आयोजन विशेष रूप से भव्य था। 7 और 8 नवंबर को आयोजित इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें सोसायटी के निवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
साथ ही, इस मौके पर कई गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया। इनमें एम्स के प्रोफेसर डॉ. पीयूष रंजन, प्रोफेसर डॉ. अर्चना और चेरी काउंटी के निवासी डॉ. विवेक, डॉ. अनुराधा और डॉ. वेंकटेश शामिल थे। सीनियर सिटिजन्स, पूजा समिति और मेंटेनेंस स्टाफ का भी आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहा। चेरी काउंटी के निवासियों ने बिहार के सुप्रसिद्ध लिट्टी चोखा का भी आनंद लिया और पूरे आयोजन के दौरान सभी निवासी भक्ति में लीन रहे।
यह भी पढ़ें : UtterPardesh News : उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ पूरा हुआ 36 घंटे का निर्जला व्रत