UtterPardesh News :शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर महिला चिकित्सक से 68 लाख रुपये ठगे

0
65
A woman doctor was duped of Rs 68 lakh in the name of investing in share trading
(UtterPardesh News) गाजियाबाद। साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला इंदिरापुरम में रहने वाली एक महिला चिकित्सक से ठगी होने का सामने आया है। अपराधियों ने महिला चिकित्सक से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 68 लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता को आरोपितों ने वाट्सएप ग्रुप में जोड़कर निवेश के लिए प्रोत्साहित किया इसके बाद एप डाउनलोड कराकर ट्रेडिंग शुरू कराई। पीड़िता को आइपीओ में धनराशि निवेश कराई और उन्हें बिना उनकी मर्जी के तीन कराेड़ 80 लाख रुपये के शेयर का अलाटमेंट बताकर रुपये मांगना शुरू कर दिया। चिकित्सक को बुरी तरह से प्रताड़ित किया गया। परेशान होकर उन्होंने पुलिस की शरण ली। पीड़िता की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज किया गया है।

पीड़िता ने साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया

इंदिरापुरम के नीति खंड-तीन निवासी डाक्टर मीतू शर्मा को एआइ स्मार्ट स्टाक ट्रेडिंग डिस्कशन ग्रुप में एक जुलाई को जोड़ा गया। ग्रुप पर एक व्यक्ति चंद्र ताकल ने खुद को आइआइटी दिल्ली का पासआउट बताते हुए कहा कि वह ट्रेडिंग टिप्स उपलब्ध कराता है। पीड़ित को उसने झांसे में लेकर दाइवा सिक्योरिटी के नाम से एक एप डाउनलोड कराया। इस एप के जरिए शेयर ट्रेडिंग कराकर पांच लाख रुपये के निवेश को एप पर कुछ ही दिन में 10 लाख रुपये दिखाकर महिला का भरोसा जीत लिया। इसके बाद उन्हें बड़ी धनराशि के आइपीओ में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया। एक कंपनी के आइपीओ में निवेश के नाम प उनसे 25 बार में विभिन्न बैंक खातों में करीब 68 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। पीड़िता को तीन करोड़ 80 लाख रुपये के शेयर आइपीओ के जरिए अलाट होने की जानकारी देकर रुपये जमा कराने के लिए कहा गया। उन्होंने जब असमर्थता जताई तो उन्हें फोन काल और मैसेज के जरिए प्रताड़ित किया गया। परेशान होकर उन्होंने अपनी धनराशि निकालनी चाही, लेकिन वह सफल नहीं हो सकीं। इसके बाद पीड़िता ने साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपितों का पता लगाया जा रहा है।