Utter Pardesh : डीएम ने बैठक में कांवड़ यात्रा की तैयारी को लेकर की चर्चा

0
125
Uttar Pradesh: DM discussed the preparations for Kavad Yatra in the meeting

(Utter Pardesh) गााजियाबाद। कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कांवड़ यात्रा को सकुशल और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए बैठक हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कांवड यात्रा से संबंधित सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि वे 11 जुलाई तक अपनी कार्ययोजना तैयार कर एडीएम प्रशासन कार्यालय को उपलब्ध करा दें और उसके साथ ही कार्ययोजना पर काम शुरू कर दें।
जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड मार्गों पर टूटी व गड्ढ़ायुक्त सड़कों को दूरूस्थ करते हुए साफ-सुथरी बनाएंताकि किसी भी कांवड यात्री (भोले) के नंगे पैरों में कंकड़ इत्या​दि ना चुभे। उन्होने आरआरटीएस, एनएएचआई, पीडब्लूडी, नगर निगम सहित अन्य को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्षा होने से पूर्व उक्त कार्य को पूर्ण कर लिया जाए। डीएम ने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि कांवड़ मार्ग पर विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए, इसके साथ कांवड़ मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था का पूर्ण ध्यान रखा जाये। कांवड मार्ग पर लगने वाले पंडालों सहित अन्य जगह पर जहां कांवड़िये रूकते हों, वहां पर बिजली की तारों की जांच की जाये कि कहीं कोई खुला हुआ ना हो, जिससे कि कोई ​अप्रिय घटना न घट जाए, इसके लिए जांच टीम गठित की जाएं और यदि कहीं ऐसा पाया जाता है तो उक्त पंडाल संचालकों को सावधान किया जाए और ऐसे तारों पर टेपिंग की जाए।

बैठक में डीसीपी सिटी ज्ञानंजय सिंह, एडीएम ई रणविजय सिंह, एडीएम सिटी गम्भीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अजय अम्बेष्ठ, सभी एसडीएम, एएमसी नगर निगम अवनिन्द्र कुमार, एआरटीओ राहुल श्रीवास्तव, पीडब्लूडी अधिशासी अभियंता रामराजा, सीएफओ राहुल पाल, ललित जायसवाल सिविल डिफेंस सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

परिवहन विभाग/रेलवे रखे यातायात की तैयारियां

जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि गाजियाबाद से हरिद्वार के लिए लगभग 250 बसों की व्यवस्था की जाए, जिससे कि श्रद्धालुओं को हरिद्वार पहुंचने में कोई समस्या ना हो। उन्होंने रेल विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार जाने वाले सभी ट्रेनों का विविरण दें, जिससे उसकी जानकारी भी सार्वजनिक करते हुए श्रद्धालुओं तक पहुंचाई जा सके और उनकी यात्रा सुगम व आरामदायक हो सके।

स्वच्छता व पानी की व्यवस्था हेतु नगर निगम को ​किया निर्देशित

जिलाधिकारी ने नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कांवड मार्गों पर किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं होनी चाहिए। कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले ही उक्त मार्गों का आने वाले नालों की सफाई करवाई जाए, साथ ही सड़कों की सफाई करवाई जाए। जहां आवश्यकता हो वहां पेयजल की उपलब्धता करवाई जाए। कांवड़ मार्ग साफ-सुथरा हो।

पुलिस विभाग/एआरटीओ को किया सुरक्षा/ट्रैफिक व्यवस्था हेतु निर्देशित

जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग व एआरटीओ को निर्देशित किया कि कांवड़ यात्रा के दौरान शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिए। इसके लिए रूट चार्ट ऐसा बनाया जाए जिससे की कांवड यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी परेशानी ना हो। सुरक्षा के सम्बंध में पुलिस विभाग अपनी पूरी तैयारी रखें।

स्वास्थ्य विभाग रहे हरदम तैयार

जिलाधिकारी  ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग नियमों के अनुसार पूरे जनपद के कांवड़ मार्ग पर अपनी सेवाएं देते हुए जगह-जगह एम्बुलेंस, स्वास्थ्य कर्मी, डॉक्टर, स्वास्थ्य ​कैम्प सहित अन्य की तैयारियों पूर्ण करे।

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि कांवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु दूधेश्वर नाथ मंदिर, एनडीआरएफ, सिविल डिफेन्स सहित अन्य से जो मदद लेनी हो उसके लिए उन्हें अवगत कराते हुए उनसे मदद लें। कांवड यात्रा में कोई भी अधिकारी यह सोचकर दूसरे विभाग के साथ पत्राचार ना करें कि यह उसका कार्य क्षेत्र है। यदि ऐसी कहीं कोई समस्या आती है तो संबंधित अधिकारी से समन्वय बनाते हुए पता करें यदि उसके बाद भी समझ ना आए तो हमसे आकर मिलें हम बताइगें की किसका कार्य हैं। इसके साथ ही कन्ट्रोल स्थापित किए जाए जिनका नम्बर सार्व​जनिक किया जाए। इसके साथ ही कांवड मार्गों के आसपास की झाड़ियां, गुलर के पेड़ आदि को साफ किया जाए। कांवड़ यात्रा से पूर्व हमारा एक ही लक्ष्य है कि कांवड मार्ग साफ, सुन्दर और सुरक्षित करना है और कांवड़ यात्रा को सकुशल, सुर​क्षित व शांतिपूर्वक पूर्ण करना हमारा उद्देश्य है।

यह भी पढ़ें: Jind News : हजारों नम आखों ने गर्व के साथ दी शहीद प्रदीप कुमार को दी अंतिम विदाई

 यह भी पढ़ें: Ambala News : पैरिस ओलंपिक में शूटर सरबजोत सिंह स्वर्ण पदक जीतकर लौटे इसके लिए हमारी शुभकामनाएं : अनिल विज

 यह भी पढ़ें: Jind News : हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत की जाएगी पौधारोपण अभियान की शुरुआत