(Utter Pardesh News) गाजियाबाद। बाग वाली कॉलोनी में डायमंड फ्लाईओवर के पास युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने शिव भक्त कावड़ियों का स्वागत किया संगठन के अध्यक्ष मुखिया मोहित गुर्जर ने सभी शिव भक्त कावड़ियों का फूल माला पहनकर एवं शील्ड देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया इस मौके पर थाना कवि नगर अंतर्गत चौकी शास्त्री नगर मैं तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा शिव भक्त कावड़िओ की सेवा की गई एवं प्रसाद वितरण किया गया। स्वागत समारोह के दौरान संगठन के अध्यक्ष मुखिया मोहित गुर्जर  ने पुलिस प्रशासन का माला पहनकर धन्यवाद किया एवं समस्त कांवड़ियों से प्रार्थना की वे इस पवित्र यात्रा में प्रशासन का सहयोग करें और जहां से भी कावड़ यात्रा निकले वहां किसी भी आमजन को हानि न पहुंचे इसका विशेष ध्यान रखे क्योंकि प्रशासन पूर्ण रूप से दिन रात आपकी सेवा मैं लगा हुआ है।