Utter Pardesh News : सवा दो करोड़ हड़पने के आरोप में महिला समेत तीन गिरफ्तार 

0
105
Three people including a woman arrested for embezzling Rs 2.25 crore
(Utter Pardesh News)  गाजियाबाद। शिशु रंजन कुमार पुत्र श्री उदय सिंह निवासी सैक्टर-9 वसुन्धरा ने 27 जुलाई को थाना इन्दिरापुरम में मुकदमा दर्ज कराया था कि उनके ड्राइवर सुमित मिश्रा पुत्र राजकुमार मिश्रा व अन्य ने आपराधिक षडयंत्र कर उनको जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर कुल 2,27,57,188 रुपये हड़प लिए व उनको जान से मारने की धमकी दी। मामले में थाना इन्दिरापुरम पुलिस द्वारा जांच के बाद 26 वर्षीय शिवकुमार दूबे उर्फ ऋषू पुत्र बृजेश कुमार दुबे निवासी करतार नगर, थाना उस्मान नगर, दिल्ली व 25 वर्षीय आकाश मिश्रा पुत्र गोविन्दराम निवासी शंकर नगर एक्सटेंशन, थाना कृष्णा नगर, दिल्ली और 29 वर्षीय गरिमा मिश्रा पत्नी सुमित मिश्रा निवासी जगतपुरी, दिल्ली को पूछताछ हेतु थाना इन्दिरापुरम पर बुलाया और जुर्म कबूल किए जाने पर गिरफ्तार कर लिया।