(Utter Pardesh News ) गाजियाबाद। विकास भवन के दुर्गावती देवी सभागार में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी/ नोडल अधिकारी स्वीप  अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत सहयोग प्रदान करने वाले स्वीप आइकॉन, स्वप्रेरित स्वयंसेवक, सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं, सोशल मीडिया कार्मिक, बेसिक शिक्षा विभाग की स्वीप टीम, इंटर कॉलेज, स्नातक /स्नातकोत्तर कॉलेज के प्रतिनिधियों और अधिकारियों को आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने सभागार में उपस्थित स्वीप कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु यथा संभव प्रयास किया लेकिन हमें आत्म मंथन एवं समीक्षा की आवश्यकता है कि हम अपने प्रयासों को कैसे बेहतर परिणाम देने वाले बना सकते हैं। आप सबके साथ-साथ जिलाधिकारी के रूप में मैं स्वयं की भी जिम्मेदारी सुनिश्चित करता हूं कि आगामी निर्वाचनों में हम सभी अपनी- अपनी जिम्मेदारी समझते हुए जनपद को एक सम्मानजनक स्थिति में लाकर मतदान प्रतिशत का आंकड़ा प्रस्तुत करेंगे। इसके लिए बच्चे, युवा, वृद्ध, दिव्यांग और अधिकारी सभी को अभी से कार्य करना होगा।

सर्वप्रथम स्वीप आईकॉन गाजियाबाद ललित जायसवाल को उनकी भूरी भूरी सराहना करते हुए सम्मान पत्र भेंट किया गया। इसके बाद जिला विकास अधिकारी  प्रज्ञा श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी  पीयूष राय, जिला समन्वयक माध्यमिक पवन कुमार भाटी, डीसी रुचि त्यागी एवं कुणाल मुद्गल के साथ ही गुरुकुल द स्कूल के प्रिंसिपल गौरव बेदी, द श्रीराम यूनिवर्सल स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति गुप्ता, लाजपत राय कॉलेज, एमएमएच कॉलेज, शंभू दयाल डिग्री कॉलेज समेत तमाम कालेजों प्रिंसिपल और स्वीप प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : एचसीएमएसए की हडताल का नही दिखा व्यापक असर

यह भी पढ़ें: Jind News : समाधान शिविर में आई 6258 शिकायतों में से 4873 का हुआ समाधान

 यह भी पढ़ें: Jind News : दनौदा स्थित ऐतिहासिक चबूतरे पर खाप पंचायतों का महासम्मेलन 28 को