(Utter Pardesh News)  गाजियाबाद। आवास एवं विकास परिषद की वसुंधरा योजना में लोग सीवर और पानी की समस्या से परेशान हैं। रविवार को वसुंधरा के सेक्टर-4बी, शिवगंगा अपार्टमेंट के सैकड़ों निवासियों ने सीवर की समस्या को लेकर जमकर प्रदर्शन किया और नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की। एक दशक से अधिक समय से यहां के निवासी सीवर की इस समस्या के लिए नगर निगम वसुंधरा जोन को शिकायत पर शिकायत कर रहे हैं। यहां के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।

सेक्टर-4बी, शिवगंगा अपार्टमेंट के लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ रहा है। गुस्साए निवासियों ने इस दौरान नगर निगम और स्थानीय पार्षद शिल्पा चौधरी के खिलाफ नारेबाजी की। सीवर की समस्या को लेकर प्रदर्शन के बाबत स्थानीय विधायक सुनील शर्मा को भी सू​चित किया गया, उन्होंने आश्वासन देने का काम बखूबी निभाया। इस बीच जब प्रदर्शन की जानकारी पार्षद तक पहुंची तो ‘पार्षद पति’ जरूर मौके पर पहुंचे और दो-चार फोन करने की औपचारिकता निभाई और चलते बने।

सेक्टर-4बी शिवगंगा अपार्टमेंट आवास कल्याण समिति (आरडब्ल्यूए), वसुंधरा गाजियाबाद के सचिव हरी सिंह नेगी ने बताया कि सीवर की समस्या के कारण पीने के पानी की सप्लाई बुरी तरह से बाधित है। टंकियों से गंदा पानी आ रहा है। यहां के निवासी सीवर का पानी पीने के लिए मजबूर हैं। ​यहां के हर घर में बीमारी फैल चुकी है। शिकायतें करते-करते थक चुके हैं। गाजियाबाद का कोई भी ऐसा दफ्तर नहीं बचा है, जिसे न खटखटाया गया हो। सोसाइटी के गेट पर सीवर का पानी हमेशा भरा रहता है। कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। यहां तक की वसुंधरा जोन का जेई सोमेन्द्र प्रताप सिंह तक को रोजाना दर्जनों बार फोन करते हैं, उनके दफ्तर के चक्कर लगाते हैं लेकिन उसके कान पर जूं नहीं रेंगती है।

हरि सिंह नेगी का कहना है कि गत 16 जुलाई को जनसुनवाई के दौरान भी इस सीवर की समस्या को लेकर नवयुग मार्केट स्थित नगर निगम के मुख्यालय पहुंचे थे। वहां नगर निगम आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक (आईएएस) को भी ज्ञापन सौंप कर आए हैं। इससे पहले नगर निगम के जीएम (महाप्रबंधक) जल-कल कामख्या प्रसाद आनंद को सैकड़ों बार इसकी शिकायत की है। कामख्या प्रसाद को रोजाना इस शिकायत के बारे में बताया जा रहा है, लेकिन वह केवल एक ही बात बोलते हैं कि फाइल बना कर ऊपर भेज दी है। अब आरडब्ल्यूए ने फैसला लिया है कि इस समस्या को लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचाएंगे और मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के दिल्ली आने पर उनसे मुलाकात करके अपनी समस्या उनके सामने रखेंगे।

प्रदर्शन के दौरान विजेंद्र सिंह (अध्यक्ष), सोहनपाल, बी. डी. सेमवाल, हरी सिंह नेगी (सचिव) मनेन्द्र सिंह, राजेंद्र सिंह, गिरधर राणा, संजय वर्मा, दुलार चंद, मनोज चौहान, पंकज शर्मा, प्रताप, अंकित भारद्वाज, राजेंद्र सिंह नेगी, राजेन्द्र सिंह, अवनीश द्विवेदी, विजय जैन, करण सोलंकी, विनय शर्मा, सुभाष सिंह, कुलदीप त्यागी आदि मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें: Jind News : एनएचएम के तहत लगे कर्मियों की हडताल तीसरे दिन भी जारी

यह भी पढ़ें: Jind News : कंप्यूटर लैब सहायकों ने मांगों को लेकर धरना दिया

 यह भी पढ़ें: Jind News : हर सोमवार को सावन में शिव की पूजा से मिलता है विशेष लाभ : भारतेंदू शास्त्री