Utter Pardesh News : ग्राम पंचायत कुम्हैड़ा, अमीरपुर गढ़ी में आरआरसी सेंटर का संचालन सुचारु रूप से शुरू

0
179
Operation of RRC Center started smoothly in Gram Panchayat Kumhaida, Amirpur Garhi
ग्राम पंचायत द्वारा तैयार खाद को ग्राम  सीडीओ अभिनव गोपाल को भेंट करते ग्राम प्रधान बिजेंद्र कुमार
  • ग्राम प्रधान श्री बिजेंद्र कुमार ने केचुएं द्वारा बनाई वर्मी कम्पोस्ट खाद्य डीएम, सीडीओ एवं डीपीआरओ को भेंट की 
(Utter Pardesh News) गाजियाबाद। ग्राम पंचायत कुम्हैड़ा, अमीरपुर गढ़ी में आरआरसी सेंटर का संचालन सुचारु रूप से शुरू हो गया है। ग्राम पंचायत ई रिक्शा के द्वारा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कर रही है, जिसमें प्रत्येक परिवार से प्रतिमाह 50 रूपये व किराने की दुकान से प्रतिमाह 100 रूपये का शुल्क लिया जाता है, इस शुल्क से ग्राम पंचायत अपनी स्वयं की आय भी अर्जित कर रही है। ग्राम पंचायत द्वारा एक माह में 6750 की आय अर्जित की गई है,  कूड़े को ई रिक्शा के माध्यम से आरआरसी सेंटर ले जाया जाता है और वहीं पर प्लास्टिक कूड़े, लोहा कूड़ा, कांच कूड़ा सब को अलग अलग कर बिक्री किया जाता है।
साथ ही साथ ग्राम पंचायत गोबर, खाद्य पदार्थ, खराब फल/सब्जी व छिलके सहित अन्य के माध्यम से केचुएं द्वारा वर्मी कंपोस्ट खाद भी बना रही है, इस खाद की गुणवत्ता बहुत ही अच्छी है। ग्राम प्रधान बिजेंद्र कुमार का कहना है कि जल्दी ही नर्सरी से संपर्क कर ग्राम पंचायत यह खाद नर्सरी को उचित मूल्य में बेचेगी। जिससे ग्राम पंचायत अपनी स्वयं की आय में वृद्धि करेगी। ग्राम पंचायत के द्वारा तैयार वर्मी कंपोस्ट खाद को ग्राम प्रधान बिजेंद्र कुमार के द्वारा जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल व जिला पंचायत राज अधिकारी प्रदीप द्विवेदी को भेट किया गया।