• जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए निर्देश, कार्य में कोताही बरतने वालों पर करें सख्त कार्यवाही

(Utter Pardesh News )गाजियाबाद। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह‌ने महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिला पोषण समिति एवं जिला निगरानी समिति की बैठक लेते हुए हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) को निर्देश दिए हैं कि काम में लापरवाही करने वालों से स्पष्टीकरण लें और संतोषजनक जवाब न मिलने पर सख्त कार्यवाही करें। जिलाधिकारी बाल विकास परियोजना लोनी में पोषण ट्रैकर पर बच्चों का वजन कम फीड किये जाने पर कड़ी फटकार लगाई और अगले माह शत-प्रतिशत बच्चों को वजन ट्रैकर पर अपलोड करने क‌े निर्देश दिए। साथ ही जनपद में सैम बच्चो का चिन्हांकन कम किये जाने तथा ई-कवच पोर्टल पर बच्चों की एन्ट्री न होने पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (एसीएमओ तथा डीपीओ को कड़ी फटकार लगाई।

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने एसीएमओ को निर्देश दिये हैं कि सभी सात माह से पांच वर्ष के बच्चों को आईएफए सीरप का वितरण करायें साथ ही शहरी क्षेत्र के स्कूलों में गुलाबी एवं नीली आयरन की गोलियों का वितरण प्रत्येक बच्चे को करायें। 361 सैम बच्चो में से जो कम जटिलता वाले हैं, उन बच्चों को आवश्यक पांच दवाईयाॅ (आयरन सीरप, एमोक्सीसिलीन, फोलिक एसिड, विटामिन ए एवं मल्टाविटामिन) एएनएम के माध्यम से उपलब्ध करायें, एवं आख्या आगामी बैठक में प्रस्तुत करें। शहरी क्षेत्रो में हाॅट कुक्ड फूॅड बर्तन न होने के कारण वितरण किया जाना सम्भव नहीं हो पा रहा, जिसके संबंध में जिलाधिकारी ने दूरभाष पर नगर आयुक्त से वार्ता की, नगर आयुक्त ने बताया कि बर्तन क्रय करने हेतु कार्यवाही की जा रही है।

अ​धीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों के कार्यों की हर सप्ताह किए गये कार्यों की रिपोर्ट लें

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह को डीपीओ शशि वार्ष्णेय द्वारा कार्यो की प्रगति की​ रिपोर्ट प्रस्तु​त की गई, कार्यों की प्रगति रिपोर्ट में लक्ष्य के सापेक्ष कार्य ना होने से जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए डीपीओ को निर्देशित किया कि अपने cऔर मुझे उससे अवगत कराएं, यदि किसी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा कार्य में लापरवारी, असंवेदनशीलता, कोताही बरती जा रही है तो उसको नोटिस देते हुए स्वष्टीकरण लिया जाए। यदि किसी को अपने कार्य या लक्ष्य के बारे में जानकारी ना हो तो उन्हें प्रशिक्षण या पूर्ण विवरण के साथ जानकारी दी जाए। जिससे की कार्य शत प्रतिशत पूरा किया जा सके। बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव, डीपीआरओ प्रदीप कुमार द्विवेदी, जिला पूर्ति अधिकारी अमित कुमार, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप​ सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी पीयूष चन्द राय, ईओ मोदीनगर नरेन्द्र मोहन मिश्रा, मंडल समन्वयक पोषण अभियान गरिमा सिंह  और एसीएमओ सहित नगर निगम, नगर पालिका एवं समिति से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : एससी एसटी समाज के लोगों व सामाजिक संस्थाओं ने महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा