Utter Pardesh News :नहीं मिला इंटीरियर डिजाइनर का शव ,हत्यारोपी ने बताया था मारकर नहर में फेंक दिया

0
147
Interior designer's body not found, murderer said he killed her and threw her in the canal

(Utter Pardesh News ) गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में रहने वाले इंटीरियर डिजाइनर का अपहरण करके अपहर्ताओं ने उसे मौत के घाट उतार दिया था। उक्त वारदात की रिपोर्ट इंटीरियर डिजाइनर तरूण पंवार के जीजा रविंद्र ने नन्दग्राम थाने में दर्ज करवाई थी। बता दें तरूण पंवार 16 अगस्त से लापता है। पहले परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई और बाद में उसे अपहरण में तरमीम करा दिया। नन्दग्राम थाना पुलिस ने उक्त वारदात का खुलासा व लापता तरूण पंवार को बरामद करने के प्रयास शुरू कर दिये थे। इसके तहत पुलिस ने जब एक सस्पेक्ट को हिरासत में लेकर उसे पूछताछ की तो उसने बताया कि तरूण को अगवा करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद उसके शव को बीब नगर बुलंदशहर में स्थित एक नहर में फेंक दिया गया था। तरूण की हत्या की बात सामने आने के बाद पुलिस ने उसके शव की बरामदगी के लिये नहर के पानी को छानना शुरू कर दिया। लेकिन अभी तक उसका शव नहीं मिल पाया है।

पूछताछ में लेन-देन के विवाद में हत्या कर शव फेंकने की जानकारी सामने आई थी। पुलिस ने नहर से शव बरामद करने के लिए बृहस्पतिवार को गोताखोरों की मदद ली, लेकिन शव बरामद नहीं हुआ। राजनगर एक्सटेंशन निवासी रविंद्र कुमार का पुत्र तरूण पंवार (35 वर्ष) इंटीरियर डिजाइनर है। 16 अगस्त को तरूण के पास किसी का फोन आया था। फोन करने वाले ने उन्हें इंटीरियर डिजाइनिंग के लिए साइट दिखाने के लिए बुलाया था। तरूण के बहनोई रविंद्र के मुताबिक पांच-छह अगस्त से साइट दिखाने को लेकर फोन आ रहे थे। घटना वाले दिन तरूण सुबह करीब साढ़े 11 बजे घर से मोरटी स्थित साइट के लिए निकल गया था। शाम तक तरूण न वापस आया और न ही उसका फोन लगा तो चिंता हुई। परेशान परिजनों ने मामले की शिकायत नंदग्राम थाने में करते हएु गुमुशदगी दर्ज कराई थी।
उसी रात करीब आठ बजे तरूण की कार यशोदा अस्पताल के बाहर पार्किंग में मिली थी। अनहोनी की आंशका जताते हुए स्वजन ने पुलिस को अपहरण का केस दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने नंदग्राम थाने में 20 अगस्त की रात अपहरण का केस दर्ज कर लिया। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने एक संदिग्ध से पूछताछ की तब पता चला कि तरूण की 16 अगस्त को ही मोरटी में साइट दिखाने के बहाने बुलाकर हत्या कर दी गई थी और शव को बुलंदशहर के बीबी नगर में नहर में फेंक दिया था। तरूण की अंतिम लोकेशन मोरटा की आई है।

 

 

यह भी पढ़ें : Utter Pardesh News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, बूथ जीता, चुनाव जीता ही जीत का मूल मंत्र है