Utter Pardesh News : जिला स्तरीय अधिकारी कर रहे सघन क्षय रोगी खोज अभियान की मॉनिटरिंग

0
103
District level officers are monitoring the intensive TB patient search campaign

(Utter Pardesh News) हापुड़। भारत सरकार के निर्देश पर जनपद में संचालित 10 दिवसीय सघन क्षय रोगी खोज अभियान की जिला स्तरीय अधिकारी सतत मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार त्यागी और जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह के कुशल निर्देशन में टीमें अधिक से अधिक क्षय रोगियों को खोजने और उन्हें उपचार पर लाने के प्रयास में जुटी हैं। सीएमओ डा. सुनील त्यागी ने अभियान में लगी टीमों को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि है कि कोविड की तरह की जांच और उपचार तेज कर ही हम टीबी पर भी काबू पाने में कामयाब होंगे।

टीमों की निगरानी के लिए सात सुपरवाइजर नियुक्त किए गए

डीटीओ डा. राजेश सिंह ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार इस विशेष अभियान में जनपद की कुल आबादी की 20 प्रतिशत लोगों की स्क्रीनिंग होगी। छह टीबी यूनिट इस कार्यक्रम का संचालन कर रही हैं। इन यूनिटों पर 126 टीमें गठित कर अभियान को अंजाम दिया जा रहा है। इन टीमों की निगरानी के लिए सात सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं, इस बात की भी निगरानी की जा रही है टीमें घर- घर जाकर लोगों से अच्छे से पेश आएं और पूरी बात विस्तार के साथ करें। डीटीओ के मुताबिक डोर टू डोर अभियान में टीमें बता रही हैं कि 17 और 18 सितंबर को स्टेट टीम जिले में संचालित अभियान का पर्यवेक्षण करने पहुंचेगी। जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी ने बताया कि सघन क्षय रोगी खोज अभियान में लगी टीमें घर के सभी सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाने के साथ ही टीबी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी भी घर- घर तक पहुंचा रही हैं और लोगों को बता रही हैं कि टीबी को न तो छिपाने की जरूरत है और न इससे डरने की जरूरत है। टीबी का अच्छा और कारगर उपचार उपलब्ध है, कोई भी लक्षण नजर आने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर निशुल्क जांच करानी है। जांच में टीबी की पुष्टि होने पर निशुल्क उपचार की सुविधा भी सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रोंं पर उपलब्ध है।

अब तक 17 टीबी रोगी खोजे गए

डीटीओ ने बताया कि कार्यक्रम में अब तक 1,40,756 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। स्क्रीनिंग के दौरान लक्षण युक्त 2582 लोगों में टीबी से मिलते – जुलते लक्षण मिले हैं। 1814 लोगों की स्पुटम जांच की जा चुकी है, इनमें से आठ लोगों की बलगम जांच में टीबी की पुष्टि हुई है, नौ लोगों में एक्स-रे जांच के बाद टीबी की पुष्टि हुई है, सभी 17 रोगियों का उपचार आरंभ कर दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : मोबाइल पर भेजे गए बल्क एसएमएस का खर्च भी जुड़ेगा उम्मीदवार के खाते में